profilePicture

नशामुक्ति को लेकर दिलायी गयी शपथ

जदिया : स्थानीय थाना परिसर में पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर सोमवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मी व चौकीदारों ने संकल्प पत्र पढ़ते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि आज से आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा तथा समाज में फैली इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 5:42 AM

जदिया : स्थानीय थाना परिसर में पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर सोमवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मी व चौकीदारों ने संकल्प पत्र पढ़ते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि आज से आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा तथा समाज में फैली इस बुराइयों को जड़ से मिटाऊंगा. आज से शराब का सेवन नहीं करूंगा. शराब बंदी को सफल बनाने के लिए निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक काम करूंगा.

इस मौके पर सभी पुलिस कर्मी व चौकीदार से संकल्प पत्र भी भरवाया गया. थानाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि नई उत्पाद नीति के तहत क्षेत्र में शराब की बिक्री व सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी. अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर पुलिस विशेष निगरानी रख रही है. संकल्प सभा में श्री यादव के अलावा अनि रामनाथ रजक,सअनि उमेश प्रसाद, रामनंदन यादव, साक्षर सिपाही रामवचन प्रसाद, अजय, दफादार उमेश सिंह, वेदानंद पासवान सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version