शराब बंदी. समाहरणालय में जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी कर्मियों ने ली शपथ
अब शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी नयी उत्पाद नीति व शराब बंदी को पूर्ण रूपेण लागू करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में मंगलवार को मद्य पान निषेध शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया़ जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मी […]
अब शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा
राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी नयी उत्पाद नीति व शराब बंदी को पूर्ण रूपेण लागू करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में मंगलवार को मद्य पान निषेध शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया़ जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मी व अधिकारी शामिल हुए़
सुपौल : मौके पर डीएम बैद्यनाथ यादव ने अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाया कि आज से वे जीवन भर शराब व नशे का सेवन नहीं करेंगे़ साथ ही लोगों को भी नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे़ मौके पर सभी कर्मियों ने डीएम द्वारा दिलाये गये शपथ को जीवन में लागू करने का वचन दिया़ डीएम ने बताया कि सरकार द्वारा राज्य में नयी उत्पाद नीति लागू की गयी है़ जिसके तहत शराब की बिक्री व इसका सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित है़
उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस कानून का उल्लंघन करते पकड़े जायेंगे उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ शराब बंदी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है़ लोगों को इस दिशा में जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है़ वहीं अवैध शराब के कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है़
साथ ही संदेहास्पद ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है़ मौके पर डीएम ने शराब बंदी को पूरी तरह सफल बनाने एवं लोगों को नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया़ इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह डीपीआरओ ब्रज किशोर लाल, डॉ सीके प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार आदि मौजूद थे़