दफादार-चौकीदार संघ ने राज्य सरकार के नर्णिय का किया विरोध, संघर्ष की घोषणा

दफादार-चौकीदार संघ ने राज्य सरकार के निर्णय का किया विरोध, संघर्ष की घोषणा फोटो-1कैप्सन- बैठक में उपस्थित संघ के अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि4 सुपौल बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के जिला इकाई की बैठक बुधवार को गांधी मैदान में हुई़ संघ के जिला उपाध्यक्ष लक्षमण यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:41 PM

दफादार-चौकीदार संघ ने राज्य सरकार के निर्णय का किया विरोध, संघर्ष की घोषणा फोटो-1कैप्सन- बैठक में उपस्थित संघ के अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि4 सुपौल बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के जिला इकाई की बैठक बुधवार को गांधी मैदान में हुई़ संघ के जिला उपाध्यक्ष लक्षमण यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राज्य सचिव डॉ संत सिंह भी मौजूद थे़ बैठक को संबोधित करते राज्य सचिव डॉ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दफादार व चौकीदार की सेवा पंचायती राज विभाग को दे दी गयी है़ दफादार व चौकीदार संघ इसका कड़े शब्दों में विरोध करती है़ उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय के खिलाफ संघ द्वारा संघर्ष प्रारंभ किया जायेगा़ डॉ सिंह ने राघोपुर, प्रतापगंज तथा बसंतपुर के अंचलाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नाजायज राशि नहीं मिलने के कारण उनके द्वारा दफादार एवं चौकीदारों के वर्दी के राशि का भुगतान नहीं कर उसे वापस लौटा दिया गया़ बैठक में अगले द्विवार्षिक सत्र के लिये संगठन का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया़ साथ ही चुनाव के लिये निर्धारित कार्यक्रम की घोषणा भी की गयी़ बताया गया कि नये सत्र के लिये चुनाव को लेकर आगामी 24 मई को निर्मली, 25 मई को वीरपुर, 26 मई को त्रिवेणीगंज तथा 27 मई को सुपौल अनुमंडल इकाई की बैठक आयोजित की जायेगी़ जिसमें अंचल इकाई तथा जिला पार्षदों का चयन किया जायेगा़ वहीं 27 मई को जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में जिला इकाई के गठन हेतु चुनाव का कार्य संपन्न किया जायेगा़ बैठक में दफादार एवं चौकीदार की समस्याओं के निजाद हेतु पहल करने तथा संगठन की मजबूती हेतु एक जुट रहने का आह्वान भी किया गया़ बैठक का संचालन जिला सचिव विद्यानंद पासवान तथा धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष गयाधर यादव ने किया़ इस अवसर पर सीताराम शर्मा, जय राम पासवान, राज किशोर पासवान, रमेश कुमार रंजन, लीला राम नरेश, सुधीर कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण पासवान, जीवध शर्मा, उमेश पासवान, जय नारायण यादव, चतुरानंद पासवान, मोहन सिंह, विरेंद्र पासवान, अब्दुल जब्बार, विष्णुदेव सादा आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version