4600 किसानों को अब तक नहीं मिली डीजल अनुदान की राशि

4600 किसानों को अब तक नहीं मिली डीजल अनुदान की राशि किशनपुर . सरकार द्वारा एक ओर जहां किसानों के लाभ के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाये जाने व उनके जीवन स्तर में सुधार करने का दावा किया जाता है़ वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर सरकारी महकमें की उदासीनता व लापरवाही की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:41 PM

4600 किसानों को अब तक नहीं मिली डीजल अनुदान की राशि किशनपुर . सरकार द्वारा एक ओर जहां किसानों के लाभ के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाये जाने व उनके जीवन स्तर में सुधार करने का दावा किया जाता है़ वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर सरकारी महकमें की उदासीनता व लापरवाही की वजह से प्रखंड क्षेत्र के किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. आलम यह है कि सरकार द्वारा किसानों के हित में नयी घोषणाएं तो की जाती है, लेकिन हकीकत यह है कि ये योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू नहीं हो पाती़ प्रखंड क्षेत्र के 4600 किसानों को अब तक डीजल अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हुई है़ जिसके कारण उन्हें अगली फसल लगाने में आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है़ किसानों ने बताया कि गत आठ माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे है़ संबंधित अधिकारी व कर्मियों से इस संबंध में कई बार गुहार भी लगायी गयी़ बावजूद अनुदान की राशि का वितरण किसानों के बीच अब तक नहीं किया जा सका है़ इससे किसानों में असंतोष व मायूसी का माहौल व्याप्त है़, जबकि बीएओ राम कुमार मिश्र ने बताया कि उनके द्वारा लाभुक किसानों की सूची प्रखंड कार्यालय को पूर्व में ही उपलब्ध करा दी गयी है़ इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ गोपाल कृष्णन ने बताया कि उक्त मद की राशि उपलब्ध हो गयी है़ शीघ्र ही किसानों के बीच इसका वितरण किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version