profilePicture

शराबबंदी का प्रखंड वासियों ने किया सराहना

शराबबंदी का प्रखंड वासियों ने किया सराहना सिमराही . राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी पर लिये गये फैसले के समर्थन में राघोपुर प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने राजनीति से ऊपर उठ कर इस फैसले का स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि सरकार के इस फैसला से न केवल नशामुक्त समाज की स्थापना होगी. बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:41 PM

शराबबंदी का प्रखंड वासियों ने किया सराहना सिमराही . राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी पर लिये गये फैसले के समर्थन में राघोपुर प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने राजनीति से ऊपर उठ कर इस फैसले का स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि सरकार के इस फैसला से न केवल नशामुक्त समाज की स्थापना होगी. बल्कि नशा के कारण लूट, ह्त्या, दुष्कर्म, सड़क दुर्घटना जैसे तेजी से बढ़ रहे अपराध के ग्राफ में कमी आयेगा. मालूम हो कि एक अप्रैल से शराबबंदी का पहला चरण लागू होने के चार दिन बाद ही मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शराब मुक्त बिहार का फैसला लिया गया. इस ऐतिहासिक खबर को सुनकर लोगों ने सूबे की मुखिया का सराहना किया. क्षेत्र वासी कैबिनेट में लिये गये इस फैसले की खबर सुनते ही फुले नहीं समां रहे है. फैसले की तारीफ करते हुए प्रखंड की स्मृति कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव, मो नूर आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश यादव, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्राचार्य रामजी प्रसाद यादव, सेवा निवृत शिक्षक रामलखन मंडल, अमित अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, शिकेंद्र प्रसाद यादव, गंगा यादव ने मुख्यमंत्री को शराब मुक्त बिहार बनाये जाने के लिए धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version