जाड़े में मिले कंबल का अब तक नहीं हुआ वितरण
जाड़े में मिले कंबल का अब तक नहीं हुआ वितरण किशनपुर . जाड़े के मौसम में गरीबों को ठंड से निजाद दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रदत्त कंबल का प्रखंड क्षेत्र में अब तक वितरण नहीं किया जा सका है़ गौरतलब है कि जाड़े के मौसम में सरकार की योजना के तहत आपदा विभाग […]
जाड़े में मिले कंबल का अब तक नहीं हुआ वितरण किशनपुर . जाड़े के मौसम में गरीबों को ठंड से निजाद दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रदत्त कंबल का प्रखंड क्षेत्र में अब तक वितरण नहीं किया जा सका है़ गौरतलब है कि जाड़े के मौसम में सरकार की योजना के तहत आपदा विभाग द्वारा प्रखंड कार्यालय को गरीबों के बीच वितरण के लिए कंबल उपलब्ध कराया गया था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इसका वितरण अब तक लंबित है़ नतीजा है कि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया कंबल आज भी प्रखंड कार्यालय की शोभा बढ़ा रहा है़ जिससे लाभुकों में असंतोष व्याप्त है़ इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि उन्हें इस संबंध मेंकोई जानकारी नहीं है़ मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी़