36 वें दिन स्वर्ण व्यवसायी उतरे सड़क पर, एनएच 57 व 106 को किया जाम फोटो – 11कैप्सन – सड़क जाम कर प्रदर्शन करते व्यवसायीसिमराही . भारतीय स्वर्णकार संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के 36 वें दिन बुधवार को जिला स्तरीय स्वर्णकार संघ के व्यापारी व कारीगरों ने प्रखंड के सिमराही बाजार एनएच 57 व 106 को जाम कर दिया. इस दौरान सदस्यों ने केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया. जानकारी के अनुसार राघोपुर प्रखंड के सिमराही जेपी गोलंबर के समीप एनएच 57 व 106 के चौराहे पर स्वर्ण व्यवसायियों ने एनएच को जाम कर केंद्र सरकार द्वारा आभूषण पर लगाये गये.साथ ही एक्साइज ड्यूटी के विरोध में प्रदर्शन किया. जाम के कारण एनएच 57 व 106 पर सड़क के दोनों किनारे कई घंटों तक वाहनों की कतार लगी रही. जाम के कारण आमलोगों को धूप का सामना करना पड़ा. जिला स्वर्णकार संघ के संयोजक सह प्रवक्ता मधु आनद ने कहा कि केंद्र में काबिज सरकार स्वर्ण व्यवसायियों व कारीगरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सरकार के गलत नीति के कारण स्वर्ण कारीगर सड़क पर आ गया है. राघोपुर प्रखंड संयोजक मंजीत कुमार ने केंद्र की सरकार को जन विरोधी करार देते कहा कि प्रधानमंत्री व केंद्रीय वित्तमंत्री की ताना साही रवैया के कारण देश भर के स्वर्ण व्यवसायियों के समक्ष भुखमरी की समस्या आन पड़ी है. बीते 36 दिनों से हड़ताल कर स्वर्ण व्यवसायियों की मांग को सरकार के पास रख रहे है. बावजूद केंद्र सरकार इस समस्या को सुनने तक के लिए तैयार नहीं है. जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी मालूम हो कि एनएच 57 व 106 जिले का महत्वपूर्ण मार्ग है, जहां दैनिकी इस पथ होकर जिले के विभिन्न स्थानों सहित अन्य जिले के लिए सैकड़ों वाहन का आवाजाही होता रहा है. बुधवार को व्यवसायियों द्वारा किये गये जाम व प्रदर्शन से लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई. वहीं कई घंटे जाम रहने के कारण इस पथ के दोनों किनारे यात्री वाहन समेत अन्य वाहन भी फंसे रहे. प्रदर्शन कर रहे संघ के सदस्यों द्वारा आपातकालीन सेवा बस व स्कूली बसों को छोड़ सभी वाहनों के परिचालन को रोका जा रहा था. कहां है सबका साथ सबका विकास प्रदर्शनकरियों ने कहा कि मोदी जी की सरकार चुनाव से पूर्व ही सबकों साथ लेकर चलने की बात कही थी, लेकिन समय के साथ सरकार का स्वर भी बदल गया. इस कारण आज लाखों-करोड़ों के व्यवसाय पर ग्रहण लगा हुआ है. प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों ने विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर जाम स्थल पर डटे रहे. जाम को सफल बनाने में आनंद अग्रवाल, अरुण ठाकुर, प्रमोद महाजन, अमित कुमार, दिलीप स्वर्णकार, अशर्फी स्वर्णकार, संतोष सर्राफ, रंजीत स्वर्णकार, राजेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों स्वर्ण व्यवसायी, कारीगर आदि मौजूद थे. वहीं विधि-व्यवस्था पर कायम रखने के लिए राघोपुर पुलिस जाम स्थल पर मौजूद दिखे.
BREAKING NEWS
36 वें दिन स्वर्ण व्यवसायी उतरे सड़क पर, एनएच 57 व 106 को किया जाम
36 वें दिन स्वर्ण व्यवसायी उतरे सड़क पर, एनएच 57 व 106 को किया जाम फोटो – 11कैप्सन – सड़क जाम कर प्रदर्शन करते व्यवसायीसिमराही . भारतीय स्वर्णकार संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के 36 वें दिन बुधवार को जिला स्तरीय स्वर्णकार संघ के व्यापारी व कारीगरों ने प्रखंड के सिमराही बाजार एनएच 57 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement