वीरपुर.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं विश्व विद्यालय के निर्देशानुसार अंतर स्नातक एवं स्नातक के छात्र छात्राओं के वर्ग उपस्थिति को लेकर स्थानीय ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय में सूचना जारी की गई है. जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रधान सहायक बीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर सूचना जारी की है. अंतर स्नातक और स्नातक के अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज में कम से कम अपनी 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी करनी होगी. अन्यथा छात्र छात्राएं परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह जाएंगे. कहा कि अंतर स्नातक सत्र 2023-25, चार वर्षीय स्नातक प्रथम समेस्टर सत्र 2023-27, स्नातक द्वितीय एवं तृतीय खंड सत्र 2023-24 के छात्र छात्राओं के वर्ग उपस्थिति 75 प्रतिशत पूरा करने को कहा गया है. कहा कि महाविद्यालय में लगभग सभी विषयों की पढ़ाई वर्ग तालिका अनुसार हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है