धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस समारोह

सुपौल : भारतीय जनता पार्टी का 36 वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को जिला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूम-धाम से मनाया गया़ इस अवसर पर स्थानीय मल्लिक चौक स्थित भाजपा के वार्ड अध्यक्ष रत्न माली के आवास पर समारोह का आयोजन किया गया़ मौके पर भाजपा के गठन एवं उसके समृद्ध उपलब्धि व इतिहास की चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 4:35 AM

सुपौल : भारतीय जनता पार्टी का 36 वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को जिला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूम-धाम से मनाया गया़ इस अवसर पर स्थानीय मल्लिक चौक स्थित भाजपा के वार्ड अध्यक्ष रत्न माली के आवास पर समारोह का आयोजन किया गया़ मौके पर भाजपा के गठन एवं उसके समृद्ध उपलब्धि व इतिहास की चर्चा की गयी़ साथ ही संगठन को और भी मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया़

समारोह को संबोधित करते जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का गठन 06 अप्रैल 1980 को किया गया था़ पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी चुने गये थे़ उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक का गठन के पीछे एक ही उद्देश्य रहा है कि भारत को उसके परम वैभवशाली मुकाम तक पहुंचाया जा

सके़ उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीन दयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों तक जब तक विकास की रौशनी नहीं पहुंचती है, तब तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल नहीं समझा जायेगा़

जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में जब पहली बार केंद्र में भाजपा नीति सरकार बनी तो देश में चहुंओर विकास के नये आयाम स्थापित किये गये़ कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी ने संपूर्ण देश में जो विकास का खाका खींचा था, इस पर ही संप्रद व वर्तमान राजग सरकार चल रही है़ उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य कभी भी सत्ता की प्राप्ति नहीं बल्कि देश का विकास रहा है़
उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने का आह्वान किया़ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की जो क्रांति देश में प्रारंभ हुई है़ इसका लाभ आने वाले दिनों में स्पष्ट रूप से दीखने लगेगा़
बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा जिस कदर बढ़ी है, उसे आने वाले दिनों में इतिहास के स्वर्णाक्षरों में दर्ज किया जायेगा़ इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोज पाठक, महामंत्री रंधीर ठाकुर, सुरेंद्र नारायण पाठक, रंजू झा ,बलराम कामत, गिरीश चंद्र ठाकुर, जयंत मिश्रा, महेश देव, मो जहीर, सुमन कुमार झा, प्रकाश झा, दीपक दूबे, विमलेंदु ठाकुर, रूपम कुमार, पंकज कुमार मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version