चैती नवरात्र प्रारंभ, कलश स्थापन आज
चैती नवरात्र प्रारंभ, कलश स्थापन आज फोटो-16कैप्सन- सज-धज कर तैयार दुर्गा मंदिरसुपौल . चैती नवरात्र की तैयारी जिले में प्रारंभ कर दी गयी है़ शुक्रवार से प्रारंभ होने वाले दुर्गापूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है़ जिला मुख्यालय के चकला निर्मली स्थित दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गापूजा को लेकर तैयारी की जा रही है़ मौके […]
चैती नवरात्र प्रारंभ, कलश स्थापन आज फोटो-16कैप्सन- सज-धज कर तैयार दुर्गा मंदिरसुपौल . चैती नवरात्र की तैयारी जिले में प्रारंभ कर दी गयी है़ शुक्रवार से प्रारंभ होने वाले दुर्गापूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है़ जिला मुख्यालय के चकला निर्मली स्थित दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गापूजा को लेकर तैयारी की जा रही है़ मौके पर मां भगवती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जायेगी़ पूजा समिति के सचिव प्रभात सिंह ने बताया कि आठ अप्रैल को कलश स्थापना कर पूजा प्रारंभ की जायेगी़ वहीं महानवमी के अवसर पर 15 अप्रैल को मैया जागरण व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ शुक्रवार को पूजा प्रारंभ होने के साथ ही नित दिन संध्या आरती व भजन किर्तन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा़ चैती नवरात्र पूजन को लेकर चकला निर्मली स्थित दुर्गा मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है़ भगवती पूजन को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा पूरे भक्ति भाव के साथ तैयारी की जा रही है़ आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार, उप सचिव जुगनू ठाकुर समेत सचिन, संतोष, चंदन, विकास, रितेश, मंतोष कुणाल, कैलाश आदि इसमे सराहनीय योगदान दे रहे है़