प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा

प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा वीरपुर. पांचवें चरण के तहत होने वाले मतदान में अभी विलंब है, लेकिन रतनपुर पंचायत की जनता अभी से ही प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ मंटू के पक्ष में गोलवंद होने लगे हैं. गत चुनाव में कुछ वोटों के अंतर से पराजित हुए प्रत्याशी मंटू ने लगातार पांच वर्षों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:34 PM

प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा वीरपुर. पांचवें चरण के तहत होने वाले मतदान में अभी विलंब है, लेकिन रतनपुर पंचायत की जनता अभी से ही प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ मंटू के पक्ष में गोलवंद होने लगे हैं. गत चुनाव में कुछ वोटों के अंतर से पराजित हुए प्रत्याशी मंटू ने लगातार पांच वर्षों से पंचायत की जनता का सेवा किया है. यही वजह है कि क्षेत्र की जनता उनके पक्ष में इस बार मतदान का मन बना चुके हैं. उम्मीदवार मंटू के अनुसार इस बार उनकी जीत ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि पंचायतवासियों का जिस प्रकार प्यार व स्नेह प्राप्त हो रहा है. इसे वे कभी भी भुला नहीं पायेंगे और हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता यदि उनके ऊपर विश्वास जताते हुए जीत का आशीर्वाद देती है तो उनके विश्वास को कभी भी डिगने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए युवाओं से अनुरोध कर उन्हें प्रेरित किया जायेगा. पंसस प्रत्याशी बीबी सायरा ने किया जीत का दावावीरपुर. परमानंदपुर पंचायत के मतदाताओं का व्यापक समर्थन पंसस प्रत्याशी बीबी सायरा को मिल रहा है. लोगों के प्यार व स्नेह को देखते हुए निवर्तमान पंसस सायरा भारी बहुमत से अपनी जीत का दावा कर रही है. प्रत्याशी ने कहा कि गत पांच वर्षों के दौरान उन्होंने क्षेत्र के जनता की सेवा की है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पंसस की योजना को समाप्त कर दिये जाने के कारण क्षेत्र के विकास में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके उन्होंने गत चुनाव में लोगों से किये गये वायदे को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया. पेशे से भवन निर्माण सामग्री के थोक एवं खुदरा विक्रेता मो ईशा ने कहा कि काफी उम्मीद से क्षेत्र की जनता ने उनकी पत्नी को आशीर्वाद प्रदान किया था, लेकिन सरकार द्वारा फंड उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण उनके उम्मीदों को पूरा नहीं किया जा सका. जिसका उन्हें अफसोस है. उन्होंने दावा किया कि इसके बावजूद क्षेत्र की जनता दोबारा बीबी सायरा को मौका देंगी.

Next Article

Exit mobile version