निबंधन कार्य में लोगों को हो रही परेशानी

निबंधन कार्य में लोगों को हो रही परेशानी सुपौल. जिले के 134 कातिबों का लाईसेंस रद्द कर दिये जाने के बाद अब निबंधन कार्यालय में पूर्व की भांति भीड़भाड़ व गहमागहमी नहीं दिखती है. जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में गुरुवार को दिन भर बीरानी छायी रही. इक्के दुक्के लोग ही जमीन निबंधन एवं अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:50 PM

निबंधन कार्य में लोगों को हो रही परेशानी सुपौल. जिले के 134 कातिबों का लाईसेंस रद्द कर दिये जाने के बाद अब निबंधन कार्यालय में पूर्व की भांति भीड़भाड़ व गहमागहमी नहीं दिखती है. जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में गुरुवार को दिन भर बीरानी छायी रही. इक्के दुक्के लोग ही जमीन निबंधन एवं अन्य कार्यों से कार्यालय में पहुंचे थे. हालांकि निबंधन कार्यालय में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर लोगों को सहुलियत प्रदान करने के इंतजाम किये गये हैं. बावजूद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version