नव वर्ष प्रतप्रिदा पर निकली प्रभात फेरी व किया पौध रोपण

नव वर्ष प्रतिप्रदा पर निकली प्रभात फेरी व किया पौध रोपण फोटो-3 कैप्सन- पौध रोपण करते अधिकारीराघोपुर, प्रतिनिधिनव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2073 के अवसर पर प्रखंड के पिपराही स्थित राम प्रसाद सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के बच्चों ने मौके पर प्रभात फेरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

नव वर्ष प्रतिप्रदा पर निकली प्रभात फेरी व किया पौध रोपण फोटो-3 कैप्सन- पौध रोपण करते अधिकारीराघोपुर, प्रतिनिधिनव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2073 के अवसर पर प्रखंड के पिपराही स्थित राम प्रसाद सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के बच्चों ने मौके पर प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में शामिल बच्चों ने पिपराही, सिमराही, राघोपुर, दुर्गापुर आदि विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. प्रभात फेरी में शामिल बच्चे हिंदू नव वर्ष से संबंधित नारे लगा रहे थे. प्रभात फेरी के विद्यालय परिसर पहुंचने पर बीडीओ मनोज कुमार, प्रधानाध्यापक दिनेश झा, सचिन माधोगड़िया, निर्मल स्वर्णकार ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण किया गया.मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि भारतीय संस्कृति प्राचीन है तथा संस्कार युक्त है. इसे एक से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाने की जरूरत है. सचिन माधोगड़िया ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर पौधरोपण व दीप जलाने की परंपरा सराहनीय है. साथ ही यह पर्यावरण के हित में भी है. मौके पर प्रांतीय कला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त रिंकू कुमारी, सत्यम कुमार राम व अर्पित सेन को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. निर्मल स्वर्णकार ने नव वर्ष के अवसर पर संध्या में घरों में दीप जलाने की अपील की. इस अवसर पर राधेश्याम भगत, अमित अग्रवाल, संजय, गीत, जितेंद्र, विद्यानंद राम, सदानंद, कृष्णा सिंह, दीपक साह, मुकेश, रिम्पा सेन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version