जिले के विभन्नि स्थानों पर दो सौ से अधिक घर जले, लाखों का नुकसान

जिले के विभिन्न स्थानों पर दो सौ से अधिक घर जले, लाखों का नुकसान फोटो -9 कैप्सन- हटवरिया में राख के ढेर पर पानी डालते पीड़ितप्रतिनिधि4 सुपौल जिले के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना में 200 से अधिक घर जल गये. हालांकि अगलगी की इस घटना में कहीं से भी जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

जिले के विभिन्न स्थानों पर दो सौ से अधिक घर जले, लाखों का नुकसान फोटो -9 कैप्सन- हटवरिया में राख के ढेर पर पानी डालते पीड़ितप्रतिनिधि4 सुपौल जिले के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना में 200 से अधिक घर जल गये. हालांकि अगलगी की इस घटना में कहीं से भी जान माल के क्षति की सूचना नहीं है लेकिन इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. खास बात यह कि शुक्रवार को जिले के पांच स्थानों पर आग लगी लेकिन एक भी स्थान पर सूचना के बावजूद समय से दमकल नहीं पहुंची. इस वजह से आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. सदर प्रखंड के बैरिया पंचायत स्थित सुरतीपट्टी गांव में शुक्रवार की सुबह तीन परिवार के छह घर जल गये. वहीं किसनपुर प्रखंड के ठाढ़ीधत्ता में 25, पिपरा प्रखंड स्थित निर्मली पंचायत के हटवरिया गांव में करीब 100 घर एवं रामनगर में 48 घर जबकि मरौना प्रखंड के सरोजा बेला पंचायत के इनरवा गांव में 37 घर अग्नि की भेंट चढ़ गया. इस घटना में पीड़ित परिवारों के घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन आदि अन्य घरेलु सामग्री जल कर नष्ट हो गया. प्रभावित परिवारों को सरकारी स्तर पर सहायता उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. आग लगने की वजह से बेघर हुए परिवार के लोग खुले आसमान में रहने को विवश हैं. कहते हैं अधिकारी इस बाबात पूछने पर अपर समाहर्ता आपदा कुमार अरुण प्रकाश ने बताया कि सभी स्थानों के लिए राहत सामग्री भेज दी गयी है. बताया कि सरकार के नये नियम के मुताबिक अनाज व अन्य राहत सामग्री के लिए छह हजार, बर्तन के लिए दो हजार एवं वस्त्र के लिए 1800 की राशि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जांच के बाद गृह क्षति की राशि भी प्रभावित परिवारों को उपलब्ध करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version