15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थ्रेसर से लगी आग, दो लाख की क्षति

थ्रेसर से लगी आग, दो लाख की क्षति फोटो -14कैप्सन- थ्रेशर की चिंगारी से खाक हुआ आशियानाछातापुर. प्रखंड के लालगंज पंचायत के वार्ड नंबर सात स्थित भरथपुर गांव में शुक्रवार को थ्रेशर की चिंगारी से लगी आग में आधा दर्जन परिवार के नौ घर जलकर राख हो गये. इस घटना में तकरीबन दो लाख रुपये […]

थ्रेसर से लगी आग, दो लाख की क्षति फोटो -14कैप्सन- थ्रेशर की चिंगारी से खाक हुआ आशियानाछातापुर. प्रखंड के लालगंज पंचायत के वार्ड नंबर सात स्थित भरथपुर गांव में शुक्रवार को थ्रेशर की चिंगारी से लगी आग में आधा दर्जन परिवार के नौ घर जलकर राख हो गये. इस घटना में तकरीबन दो लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वकील यादव के दरवाजे पर थ्रेशर द्वारा गेंहू की तैयारी चल रही थी.इसी दौरान थ्रेशर से चिंगारी निकल कर गेहूं के बोझ पर गिर गयी. गेहूं के बोझ में लगी आग ने देखते ही देखते घरों को चपेट में लेना शुरू कर दिया. अगलगी के दौरान पछुआ हवा ने आग में घी का काम किया और उसकी तेज लपटें सड़क के दूसरे किनारे स्थित कई घरों को भी अपने चपेट में ले लिया. दिन होने के कारण लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और आग पर काबू पाने की मसक्कत शुरू हुई. सूचना के बाद छातापुर थाना से छोटी दमकल मौके पर पहुंची. त्रीवेणीगंज से बड़ा दमकल भी लालगंज पहुंचा लेकिन घटना स्थल पर नही पहूंच पाया. ग्रामीणों ने भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक वकील यादव, अनिल यादव, ब्रहमदेव यादव, कृत्यानन्द यादव, भोला राम, मसोमात जहरी देवी के घर सहित अनाज वस्त्र फर्निचर कागजी दस्तावेज सहित सभी घरेलु सामग्री जल कर स्वाहा हो गया.जानकारी के बाद जिला परिषद सदस्य मो मुस्तकीम शाह पूर्व मुखिया शिवधनी सरदार सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढ़स बंधाते सरकारी स्तर से मिलने वाली सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. घटना की तत्काल सूचना दिये जाने के बावजूद समाचार प्रेषण तक कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मी के मौके पर नही पहुंचने से पीड़ित गृहस्वामी के बीच आक्रोश व्याप्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें