बैंक में अचानक सायरन बजने से मची अफरातफरी
बैंक में अचानक सायरन बजने से मची अफरातफरी निर्मली .भारतीय स्टेट बैंक की डगमारा शाखा में शुक्रवार को दिन के करीब दो बजे अचानक इमरजेंसी अलार्म बजने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. बैंक के कर्मी सहित ग्राहक एवं आसपास के लोगों में भय का महौल व्याप्त हो गया. वहीं सायरन की आवाज सुनते […]
बैंक में अचानक सायरन बजने से मची अफरातफरी निर्मली .भारतीय स्टेट बैंक की डगमारा शाखा में शुक्रवार को दिन के करीब दो बजे अचानक इमरजेंसी अलार्म बजने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. बैंक के कर्मी सहित ग्राहक एवं आसपास के लोगों में भय का महौल व्याप्त हो गया. वहीं सायरन की आवाज सुनते ही डगमारा ओपी प्रभारी एनके निराला पुलिस बलों के साथ पहुंच कर बैंक को घेर लिया. सायरन की आवाज सुन कर आसपास के लोगों की सड़क पर भीड़ उमड़ पड़ी. स्थिति सामान्य देखकर डगमारा ओपी प्रभारी श्री निराला ने बैंक के अंदर पहुंच कर पूछताछ किया. पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि स्वत: अलार्म बजने लगा था. इस समय बैंक के शाखा प्रबंधक शाखा में नहीं थे. अकाउंटेंट संजीव कुमार ने पूछताछ में बताया कि अलार्म अपने-आप बजने लगा. वहीं डगमारा ओपी प्रभारी श्री निराला ने कहा कि सनहा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी मार्च माह में इस शाखा में सायरन बजने से अफरा-तफरी मची थी.जांच के दौरान उस वक्त भी अपने आप सायरन बजने की बातें सामने आयी थी. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.