दस्तावेज नवीसों ने लगाया मुख्यमंत्री से गुहार
दस्तावेज नवीसों ने लगाया मुख्यमंत्री से गुहार सुपौल. विभागीय मनमाने रवैये के कारण बेरोजगार हो चुके दस्तावेज नवीस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगायी है. संघ के वरीष्ठ कार्यकर्ता मो तोहीद अंसारी ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र भेज अनुरोध किया है कि दस्तावेज नवीसों के साथ मानवीय संवेदना के आधार पर […]
दस्तावेज नवीसों ने लगाया मुख्यमंत्री से गुहार सुपौल. विभागीय मनमाने रवैये के कारण बेरोजगार हो चुके दस्तावेज नवीस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगायी है. संघ के वरीष्ठ कार्यकर्ता मो तोहीद अंसारी ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र भेज अनुरोध किया है कि दस्तावेज नवीसों के साथ मानवीय संवेदना के आधार पर निर्णय लेकर निबंधन विभाग के सचिव को आदेश करें. पत्र में कहा है कि दस्तावेज नवीस बिहार के विकास में अपना योगदान किया है. सदियों से राजस्व जुटाने में दस्तावेज नवीसों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अधिकारी तुगलकी फरमान जारी कर दस्तावेज नवीसों के भविष्य की अनदेखी नहीं कर सकती है.