क्षेत्र के बाहर के प्रस्तावक रहने के कारण नामांकन को किया रद्द
क्षेत्र के बाहर के प्रस्तावक रहने के कारण नामांकन को किया रद्द त्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र में सातवें चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला परिषद अभ्यर्थियों की संवीक्षा के दौरान एक उम्मीदवार का नामजदगी का परचा अवैध पाया गया. ज्ञात हो कि अभ्यर्थी विष्णुदेव शर्मा द्वारा नामांकन के दौरान क्षेत्र संख्या 24 […]
क्षेत्र के बाहर के प्रस्तावक रहने के कारण नामांकन को किया रद्द त्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र में सातवें चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला परिषद अभ्यर्थियों की संवीक्षा के दौरान एक उम्मीदवार का नामजदगी का परचा अवैध पाया गया. ज्ञात हो कि अभ्यर्थी विष्णुदेव शर्मा द्वारा नामांकन के दौरान क्षेत्र संख्या 24 व 25 से नामजदगी का परचा दाखिल किया गया था, जहां क्षेत्र संख्या 24 के नामजदगी का परचा दाखिल कराते समय अन्य क्षेत्र के मतदाता को प्रस्तावक बनाया गया था. संवीक्षा के दौरान उनके नामांकन का परचा को रद्द कर दिया गया. जानकारी देते अवर निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी ने बताया कि श्री शर्मा द्वारा दाखिल कराये गये क्षेत्र संख्या 25 का नामांकन वैध है, जबकि क्षेत्र संख्या 24 से दिये गये नामांकन प्रपत्र में उनका प्रस्तावक क्षेत्र से बाहर का पाया गया. इस कारण निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अरविंद कुमार द्वारा विष्णुदेव शर्मा के नाम निर्देशन प्रपत्र को अवैध करार दिया गया.