अभाविप का मनाया गया 76वां स्थापना दिवस

तियोगिता में सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 6:16 PM

सुपौल.राष्ट्रीय छात्र दिवस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को सुपौल नगर इकाई द्वारा मां ट्यूशन सेंटर के प्रांगण में क्विज प्रतियोगिता कर सफल प्रतियोगियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए. जिसमें टॉप 10 प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया गया. जिसमें क्रमश अमित, जमशेद, राजनंदनी, कुंदन, बलजीत, सुखदेव जगन्नाथ, राजेश, मनीष को पुरस्कृत किया गया. जबकि अन्य प्रतिभागी के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया. वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर बिहार प्रांत प्रतियोगी परीक्षा संयोजक शिवजी कुमार ने कहा कि ज्ञानशील और एकता के मूल मंत्र को आत्मसात कर और छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति के भाव को लेकर काम करने वाला संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र हित में सदैव कॉलेज कैंपस में संघर्ष करते रहते हैं. शैक्षणिक अराजकता हो या छात्रहित की कोई बात हो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हमेशा कॉलेज कैंपस में और विश्वविद्यालय कैंपस में खड़ा रहते हैं. जिला संयोजक रंजीत झा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद स्थापना कल से ही निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बल पर आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है. अभाविप सिर्फ छात्र संगठन ही नहीं बल्कि देश हित में हमेशा कार्य करने वाला संगठन है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश कुमार मल्लिक, सुरेश राज, आदित्य कोशिश, राजेश कुमार, रामलोचन कुमार, राजू, रोहित, लालू, सूरज, मोहित कुमार, कुंदन कुमार, नितेश कुमार, शोभित कुमार, मुकुंद कुमार, नारायण कुमार, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version