अगलगी में तीन परिवार के आधा दर्जन घर जले, लाखों का नुकसान
अगलगी में तीन परिवार के आधा दर्जन घर जले, लाखों का नुकसान फोटो-6कैप्सन-घटना के बाद जायजा लेते जिप सदस्यप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत बैरिया पंचायत स्थित सुरतीपट्टी गांव में शुक्रवार को पछुवा हवा के तेज झोकों के बीच हुई अगलगी की घटना में चार परिवार के आधा दर्जन घर जल गये. आग की लपटें इतनी तेज […]
अगलगी में तीन परिवार के आधा दर्जन घर जले, लाखों का नुकसान फोटो-6कैप्सन-घटना के बाद जायजा लेते जिप सदस्यप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत बैरिया पंचायत स्थित सुरतीपट्टी गांव में शुक्रवार को पछुवा हवा के तेज झोकों के बीच हुई अगलगी की घटना में चार परिवार के आधा दर्जन घर जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं सूचना के बावजूद दमकल आग बुझने के काफी देर बाद पहुंची. इस घटना में लाखों के नुकसान हुआ.जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तेज पछुवा हवा के बीच सुरतीपट्टी गांव निवासी मसोमात नैमुन के घर आग लग गयी. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने मो मुमताज व मो शमशाद के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक प्रभावित परिवारों के घर समेत कपड़ा, अनाज, बर्तन, जेवरात, फर्निचर समेत अन्य घरेलू सामग्री जल गया. आग लगने की सूचना पर निवर्तमान जिला परिषद सदस्य परवेज नैयर ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. साथ ही दुख के इस घड़ी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने सीओ से अविलंब अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.