यज्ञ को लेकर भक्तजनों ने निकाली कलश यात्रा
यज्ञ को लेकर भक्तजनों ने निकाली कलश यात्रा फोटो – 13कैप्सन – कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुसरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र स्थित मुरली गांव के वार्ड नंबर तीन में श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. यज्ञ को लेकर स्थानीय 130 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. महादेव यादव व बिजेंद्र प्रसाद […]
यज्ञ को लेकर भक्तजनों ने निकाली कलश यात्रा फोटो – 13कैप्सन – कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुसरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र स्थित मुरली गांव के वार्ड नंबर तीन में श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. यज्ञ को लेकर स्थानीय 130 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. महादेव यादव व बिजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में निकली यात्रा में शामिल कन्याओं ने समीप स्थित घाघर नदी से कलश में जल लिया. साथ ही यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जयघोष करते हुए विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. श्रीविष्णु नाम के जयघोष से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया. आयोजन मंडल के सदस्य नथुनी दास, राजेंद्र साह, मुनी लाल दास, शंभु भगत, शिव कुमार भगत, फुलेश्वर दास, छेदी शर्मा, शिबू दास ने बताया कि कलश यात्रा को संपूर्ण नगर का भ्रमण कराने के उपरांत यज्ञ स्थल पर लाया गया. बताया कि आठ से 16 अप्रैल तक चलने वाले यज्ञ का कार्य आचार्य श्रीप्रसाद दास के नेतृत्व में संपन्न कराया जायेगा. जहां आचार्य श्री दास का सहयोग पंडित रघूनी दास व लड्डू लाल दास करेंगे.