32 घर राख, 50 लाख की संपत्ति स्वाहा – पीड़ितों को संत्वना देने पहुंचे विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा हर संभव सरकारी सहायता करवाया जायेगा मुहैयाफोटो- 12कैप्सन- पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे ग्रामीणकिशनपुर. कोशी तटबंध के अंदर शुक्रवार की दोपहर थ्रेसर से निकली चिंगारी के कारण 32 घर जल कर राख हो गये़ अगलगी की इस घटना मे करीब 50 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ घटना के बाद पीड़ित परिवार के विलाप से पूरे गांव का माहौल गमगीन है़ घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक यदुवंश कुमार यादव अधिकारियों के साथ पहुंच कर पीड़ित परिवार को संतावना दी़ विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता अविलंब उपलब्ध कराया जायेगा़ इस बाबत विधायक ने मौके पर मौजूद बीडीओ गोपाल कृष्ण को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया़ ज्ञात हो कि किशनपुर दक्षिण पंचायत के ठाड़ी धत्ता गांव मे वासुदेव मेहता के खलिहान मे गेंहू दौनी थ्रेसर द्वारा किया जा रहा था़ इस दौरान थ्रेसर से निकली चिंगारी छप्पर मे लग गयी़ तेज चल रहे पछिया हवा के कारण आग ने आनन-फानन मे रौद्र रूप धारण कर लिया़ जब तक ग्रामीण सचेत होते आग पूरे टोला में फैल चुकी थी़ हालांकि इस दौरान स्थानीय लोग चापाकल और बाल्टी के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे़ इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने गांव में मौजूद चार पंप सेट चला कर आग पर काबू पाने की कोशिश की़ लेकिन काफी वेग में बह रहे पछिया हवा के कारण आग काबू में नही आ रहा था़ मौके पर पहुंचे पंचायत के निवर्तमान मुखिया इंद्रदेव साह ने दमकल को सूचना देकर अधिकारीयों को घटना की जानकारी दी़ हालांकि दुर्गम रास्ते के कारण दमकल काफी विलंब के बाद पहुंचा़ इस घटना मे पीड़ित परिवारों का नगद राशि सहित फर्निचर, मोटरसायकिल, सिलाई मशीन, वस्त्र और अनाज पूरी तरह जल कर राख हो गये़ ग्रामीण डॉ बेचु मेहता के घर मे रखा एक लाख से अधिक नगद राशि जल कर स्वाहा हो गया़ इस घटना मे गांव के 13 परिवार विंदेश्वरी मेहता, वासुदेव मेहता, लालदेव मेहता, रामरूप मेहता, सतीश मेहता, सुखदेव मेहता, ललित मेहता, बैजू मेहता, मनोज मेहता, अरूण मेहता, राम मेहता का 32 घर पूरी तरह जल कर खत्म हो गया़ घटना की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी अमित कुमार लाल, थानाध्यक्ष चंदन कुमार आदि ने पीड़ित परिवार के नुकसान का जायजा लिया़
32 घर राख, 50 लाख की संपत्ति स्वाहा
32 घर राख, 50 लाख की संपत्ति स्वाहा – पीड़ितों को संत्वना देने पहुंचे विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा हर संभव सरकारी सहायता करवाया जायेगा मुहैयाफोटो- 12कैप्सन- पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे ग्रामीणकिशनपुर. कोशी तटबंध के अंदर शुक्रवार की दोपहर थ्रेसर से निकली चिंगारी के कारण 32 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement