व्यवसायियों ने सरकार को बताया संवेदनहीन

सुपौल : केंद्र सरकार द्वारा आभूषण व्यवसायियों के ऊपर लगाये गये नये एक्साइज ड‍्यूटी टैक्स के विरोध में जिले के सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन लगातार जारी है़ शनिवार को भी व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी़ साथ ही धरना देकर सरकार के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन किया़ व्यवसायियों ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 5:43 AM

सुपौल : केंद्र सरकार द्वारा आभूषण व्यवसायियों के ऊपर लगाये गये नये एक्साइज ड‍्यूटी टैक्स के विरोध में जिले के सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन लगातार जारी है़ शनिवार को भी व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी़ साथ ही धरना देकर सरकार के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन किया़ व्यवसायियों ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुये कहा कि सर्राफा व्यवसायियों का अनवरत हड़ताल और विरोध प्रदर्शन बीते करीब डेढ़ माह से जारी है़

बावजूद सरकार उनकी मांगों के प्रति उदासीन बनी है़ कहा कि इन सब के बावजूद सरकार की अगर आंख नहीं खुली तो व्यवसायी बाध्य होकर आमरण अनशन व आत्मदाह का रास्ता अख्तियार करने के लिये विवश होंगे़ मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल एवं सचिव आनंद अग्रवाल ने सर्राफा व्यवसायियों को एकजुट रह कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देने का आह्वान किया़ गौरतलब है कि सर्राफा व्यवसायियों द्वारा आंदोलन के क्रम में गत गुरुवार को एनएच- 57 एवं 106 को अवरूद्ध कर मांगों के समर्थन में पुरजोर प्रदर्शन किया गया था़

इस अवसर पर उप सचिव अरूण कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष मुकेश ठाकुर, राम ठाकुर, विजय ठाकुर, ब्रह्मानंद, प्रमोद महाजन, राजेंद्र स्वर्णकार, संतोष कुमार, मंजीत कुमार आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version