शराबबंदी. सफलता को ले डीएम व एसपी ने सीमावर्ती क्षेत्र का किया दौरा
शराबबंदी पर सख्ती से करें अमल नयी उत्पाद नीति एवं पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम व एसपी ने भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया़ मौके पर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों से भी बातचीत की तथा सीमावर्ती क्षेत्र में बरती […]
शराबबंदी पर सख्ती से करें अमल
नयी उत्पाद नीति एवं पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम व एसपी ने भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया़ मौके पर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों से भी बातचीत की तथा सीमावर्ती क्षेत्र में बरती जा रही चौकसी व एहतियात के संबंध में जानकारी ली़ कई निर्देश भी दिये.
वीरपुर : बिहार सरकार द्वारा सूबे में लागू की गयी नयी उत्पाद नीति एवं पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव व पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले ने भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया़ इस दौरान उन्होंने बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बनैलीपट्टी, लाही,
शैलेशपुर एवं भीमनगर बॉर्डर आदि जगहों का निरीक्षण किया़ मौके पर उन्होंने भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों से भी बातचीत की तथा उनसे सीमावर्ती क्षेत्र में बरती जा रही चौकसी व एहतियात के संबंध में जानकारी ली़ अधिकारी द्वय ने बिहार मे जारी पूर्ण शराब बंदी की चर्चा करते इस पर सख्ती से अमल करने का भी निर्देश दिया़ पुलिस अधीक्षक डॉ एकले ने संबंधित थाना के अधिकारी व कर्मियों को भी सजग रहने तथा शराब बंदी को पूरी तरह लागू करने का निर्देश दिया़
दौरे के क्रम में एसएसबी 45वीं बटालियन के मुख्यालय में डीएम की अध्यक्षता मे बैठक हुई. मौके पर डीएम ने राज्य में लागू की गयी नयी उत्पाद नीति व पूर्ण शराब बंदी की जानकारी देते हुए इसे शत-प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया़ जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान हालात में शराब बंदी समाज के लिए जरूरत बन चुकी थी. लिहाजा राज्य सरकार ने इसे कानून का रूप देकर समाज की मांग को पूरा करने का काम किया है़
यही वजह है कि समाज की जिम्मेदार बढ़ गयी है़ उन्हें प्रशासन का सहयोग कर शराब बंदी को पूरी तरह लागू करने के लिए आगे आना चाहिये़ पुलिस अधीक्षक डॉ एकले ने भी शराब बंदी को सफल बनाने की अपील की़ उन्होंने इसे सफल बनाने हेतु सीमा पर चौकसी आवश्यक बताया़ कहा कि नेपाल से भारतीय सीमा में शराब नहीं पहुंच पाये, इसके लिए चौकसी बरतना आवश्यक है़
एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट मनोज सनवाल ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है़ एसएसबी के जवान हर आने-जाने वाले पर गहन निगरानी रख रहे है़ं,ताकि शराब के साथ ही अन्य अवैध वस्तुओं के आवागमन पर अंकुश लगायी जा सके़
इस अवसर पर उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ सुधीर कुमार, बीडीओ रचना भारती आदि मौजूद थी.