11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औचक निरीक्षण में निकले डीपीओ, विद्यालय मिला बंद

सुपौल : सरकार द्वारा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराये जाने को लेकर कई योजनाओं का संचालन किया गया है. साथ ही विभाग द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय को कई प्रकार का निर्देश भी दिया जा रहा है. विद्यालयों पर निगरानी व समस्याओं को दूर कराये जाने को लेकर प्रखंड स्तर पर बीआरसी कार्यालय भी संचालित […]

सुपौल : सरकार द्वारा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराये जाने को लेकर कई योजनाओं का संचालन किया गया है. साथ ही विभाग द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय को कई प्रकार का निर्देश भी दिया जा रहा है. विद्यालयों पर निगरानी व समस्याओं को दूर कराये जाने को लेकर प्रखंड स्तर पर बीआरसी कार्यालय भी संचालित है.

ताकि सभी विद्यालयों के प्रबंधन द्वारा विभागीय निर्देशों का अनुपालन करायी जा सके. साथ ही समय समय पर पदाधिकारी व प्रबंधन के बीच बैठकें भी होती है. बावजूद इसके व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं होना अभिभावक व बच्चों के समझ से परे है. गौरतलब हो कि बीते दिनों डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अमर भूषण के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय सिमरिया नयाटोला त्रिवेणीगंज के विद्यालयी व्यवस्था की पोल खुल गयी. आलम यह था कि दिन के 11.05 बजे डीपीपी विद्यालय परिसर पहुंचे जहां उन्होंने विद्यालय में ताला लटका पाया. ताला लटका देख डीपीओ भौचक रह गये.

ग्रामीणों ने व्यवस्था से डीपीओ को कराया अवगत : बिना किसी सूचना विद्यालय बंद पाये जाने से अचंभित डीपीओ श्री भूषण को स्थानीय लोगों ने बताया कि यह विद्यालय कभी- कभार संचालित होता है. अधिकांश समय बंद ही रहता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई वर्षों से यह विद्यालय प्रधान की मरजी ही संचालित होता रहा है.
सके साथ ही ग्रामीणों ने एमडीएम सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. समस्या से अवगत होने के उपरांत डीपीओ श्री भूषण ने ग्रामीणों को आश्वत कराया कि विद्यालय का संचालन विभागीय नियमानुकूल ही होगा. साथ ही विद्यालय प्रधान द्वारा बरती जा रही मनमरजी पर उनके विरुद्ध समुचित कार्रवाई होने की भी बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें