रामनवमी के मौके पर निकली शोभा यात्रा

जिले भर में शुक्रवार को रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रामनवमी के मौके पर मुख्यालय स्थित बाबा रामदास ठाकुरबाड़ी से राम जानकी की शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता की प्रतिमाओं के नगर भ्रमण के दौरान आस पास के घरों से लोग निकल पड़े साथ ही प्रतिमाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 8:56 AM
जिले भर में शुक्रवार को रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रामनवमी के मौके पर मुख्यालय स्थित बाबा रामदास ठाकुरबाड़ी से राम जानकी की शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता की प्रतिमाओं के नगर भ्रमण के दौरान आस पास के घरों से लोग निकल पड़े साथ ही प्रतिमाओं का दर्शन भी किये.
सुपौल : जिले भर में शुक्रवार को रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रामनवमी के मौके पर मुख्यालय स्थित बाबा रामदास ठाकुरबाड़ी से राम जानकी की शोभा यात्रा निकाली गयी. रामजानकी कमेटी के नेतृत्व में निकली शोभा यात्रा को मुख्यालय के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कराया गया, जहां यात्रा में शामिल भक्तजनों द्वारा जयघोष का नारा लगाया जा रहा था. शोभा यात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता की प्रतिमाओं के नगर भ्रमण के दौरान आस पास के घरों से लोग निकल पड़े साथ ही प्रतिमाओं का दर्शन किया.
शोभा यात्रा में आयोजनकर्ताओं द्वारा मानवीय शक्ल में राम दरबार को भी भ्रमण कराया जा रहा था.यह झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. अध्यक्ष रमण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मणीकांत कामत, चंद्रकांत झा, कुंदन कामत, हीरा कामत, प्रकाश झा, रामाधीन ठाकुर, संजय कुमार, आलोक कुमार, बैजू, प्रवीण आदि ने बताया कि बीते कई वर्षों से आयोजन कमेटी द्वारा झांकी निकाल कर नगर भ्रमण का कार्य किया जाता रहा है. त्योहार के मौके पर निकाली गयी झांकी में दर्जन भर घोड़े, झांगड़ व कई श्रद्धालुओं ने बाइक पर सवार होकर नगर का भ्रमण किया. साथ ही विविध रागयुक्त भजन संगीत के बीच श्रद्धालुगण थिरकते रहे.
कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि रामनवमी के मौके पर शनिवार व रविवार को मैया जागरण का आयोजन किया जायेगा. साथ ही मंदिर परिसर में रविवार से चार दिवसीय राम कथा प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. झांकी के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसे लेकर प्रशासन द्वारा सभी चौक -चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी, जबकि डीएसपी वीणा कुमारी, एसडीओ एनजी सिद्दकी, प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार, इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष राम इकवाल यादव, महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री सहित दंडाधिकारी सतत गश्त लगाते दिखे.
रामनवमी के मौके पर हुआ ध्वजारोहण
जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को रामभक्त हनुमान जी का ध्वजा बदलने का भी कार्य हर्षोल्लास के साथ किया गया. भक्तजनों ने मंदिर परिसर सहित अपने – अपने घरों के सामने विधान पूर्वक ध्वजारोहण का कार्य संपन्न कराया. साथ ही पूजा-अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण का किया गया.

Next Article

Exit mobile version