महावीर के उपदेश आज भी सार्थक

महावीर जयंती. जैन धर्मावलंबियों ने प्रखंड में निकाली प्रभातफेरी, कहा भगवान महावीर की जयंती मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में धूम-धाम से मनायी गयी़ इस मौके पर श्रद्धालुओं ने स्थानीय बाजार क्षेत्र में सुबह में प्रभात फेरी निकाली. इसमें बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों के साथ स्कूल बच्चों ने भाग लिया़ प्रतापगंज : जैन धर्म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 5:03 AM

महावीर जयंती. जैन धर्मावलंबियों ने प्रखंड में निकाली प्रभातफेरी, कहा

भगवान महावीर की जयंती मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में धूम-धाम से मनायी गयी़ इस मौके पर श्रद्धालुओं ने स्थानीय बाजार क्षेत्र में सुबह में प्रभात फेरी निकाली. इसमें बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों के साथ स्कूल बच्चों ने भाग लिया़
प्रतापगंज : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में धूम-धाम से मनायी गयी़ इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्थानीय बाजार क्षेत्र में सुबह में प्रभात फेरी निकाली. इसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों के साथ ही स्कूल बच्चों ने भाग लिया़ भगवान महावीर का चित्र हाथों में लिये प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने बाजार की प्रमुख सड़कों व चौक-चौराहों का भ्रमण किया़
इस दौरान भगवान महावीर के अनुयायियों ने उनके आदर्शों व उपदेशों से संबंधित नारे भी लगाये.
भगवान महावीर के अनुयायियों ने बताया कि भगवान महावीर ने पूरे विश्व को शांति और अहिंसा के साथ ही विश्व बंधुत्व का भी संदेश दिया था़. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का उपदेश आज भी सार्थक है. इसे अपना कर शांति व सद‍्भाव के साथ ही जीवन को तनाव रहित बनाया जा सकता है़ इस अवसर पर हनुमान घोड़ावत, धानमल पारख, महेंद्र प्रसाद, राजकुमार दंग सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version