998 मतदान केंद्र संवेदनशील
पंचायत चुनाव. 24 अप्रैल को पिपरा प्रखंड में होगा मतदान, प्रशासन मुस्तैद पंचायत निर्वाचन 2016 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ जिले के कुल 181 पंचायतों में आठ चरणों में मतदान कराया जायेगा, जिसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 12 लाख 49 हजार 821 मतदाता मतदान में भाग […]
पंचायत चुनाव. 24 अप्रैल को पिपरा प्रखंड में होगा मतदान, प्रशासन मुस्तैद
पंचायत निर्वाचन 2016 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ जिले के कुल 181 पंचायतों में आठ चरणों में मतदान कराया जायेगा, जिसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 12 लाख 49 हजार 821 मतदाता मतदान में भाग लेंगे. इनमें छह लाख 52 हजार 695 पुरुष एवं पांच लाख 97 हजार 116 महिला मतदाता शामिल हैं.
सुपौल : पंचायत निर्वाचन 2016 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ जिले के कुल 181 पंचायतों में आठ चरणों में मतदान कराया जायेगा़ इसके लिए कुल 2575 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है, जिसमें 998 मतदान केंद्र संवेदनशील एवं 1239 अति संवेदनशील हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 12 लाख 49 हजार 821 मतदाता मतदान में भाग लेंगे. इनमें 06 लाख 52 हजार 695 पुरुष एवं 5 लाख 97 हजार 116 महिला मतदाता शामिल हैं.
जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिये कटिबद्ध है. निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने वाले व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले ने बुधवार को समाहरणालय में आयोजित संयुक्त के प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही़
पिपरा प्रखंड में होगा प्रथम चरण का चुनाव :डीएम श्री यादव ने कहा कि जिले में प्रथम चरण के तहत पिपरा प्रखंड स्थित 16 पंचायत क्षेत्रों में 24 अप्रैल को मतदान होगा़ जिसके लिये 237 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है़ चुनाव में 01 लाख 22 हजार 338 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिये 60 पीसीसीपी टीम, 16 सेक्टर,05 जोनल एवं 01 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ वहीं स्वच्छ एवं भय मुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था भी की गयी है़ जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.
1146 जन प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित : पंचायत निर्वाचन के तहत जिले के 181 पंचायत क्षेत्रों में 181 मुखिया, 181 सरपंच, 25 जिला परिषद सदस्य, 255 पंचायत समिति सदस्य, 2529 ग्राम पंचायत सदस्य तथा 2529 पंचों का निर्वाचन होना है़ जिसमें कुल 1324 प्रत्याशियों का निर्विरोध चयन हुआ है़ इनमें पंचायत समिति सदस्य पद के 02, ग्राम पंचायत सदस्य के 176 एवं ग्राम कचहरी पंच के 1146 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध चुनाव हुआ़
कोसी दियारा क्षेत्र में सुरक्षा का रहेगा पुख्ता प्रबंध
एसपी डॉ एकले ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर कोसी दियारा क्षेत्र में सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है़ हरेक मतदान केंद्र पर स्टेटिक सशस्त्र बल एवं पीसीसीपी टीम तैनात रहेगा. वहीं दियारा क्षेत्र के लिये सरकार से माउंटेड पुलिस बल की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से मतदान के दिन भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी़ बताया कि पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की जा रही है़ इस कार्य में सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी का भी सहयोग लिया जा रहा है़ एसपी ने कहा कि मतदान को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी़
20 हजार से अधिक लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई
पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरंतर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है़ इसके तहत 12 हजार 539 के विरुद्ध धारा 107 एवं 08 हजार 516 के विरुद्ध धारा 116 की कार्रवाई की गयी है़ वहीं 148 लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव लाया गया है, जबकि 14 के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गयी है़
पुलिस अधीक्षक डॉ एकले ने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 281 वारंटो का निष्पादन किया गया है़ वहीं 19 के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई की गयी है़ पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सघन चेकिंग एवं छापेमारी में अब तक 04 हजार लीटर देशी एवं 40 लीटर विदेशी शराब के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है़