किसानों को दिया जा रहा है मूंग व ढैंचा का बीज
सुपौल : कृषि विभाग द्वारा सदर प्रखंड के किसानों को अनुदानित दर पर मूंग व ढ़ैचा का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं विभाग द्वारा ई किसान भवन परिसर को बैरिकेट नहीं किये जाने के कारण किसानों को चिलचिलाती धूप में खड़ी रहने की विवशता बनी हुई है. मूंब व ढैचा बीज के वितरण […]
सुपौल : कृषि विभाग द्वारा सदर प्रखंड के किसानों को अनुदानित दर पर मूंग व ढ़ैचा का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं विभाग द्वारा ई किसान भवन परिसर को बैरिकेट नहीं किये जाने के कारण किसानों को चिलचिलाती धूप में खड़ी रहने की विवशता बनी हुई है.
मूंब व ढैचा बीज के वितरण को लेकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में किसान कृषि कार्यालय पहुंच रहे हैं.
वितरण कार्य कर रहे जैन ट्रेडर्स के संचालक अनिल कुमार जैन ने बताया कि विभाग द्वारा इस वर्ष किसानों के निमित्त 328 क्विंटल मूंग व 268 क्विंटल ढैंचा का बीज मुहैया कराया गया है. श्री जैन ने बताया कि प्रति एकड़ आठ किलोग्राम मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को 190 रुपये के साथ आवेदन, पहचान पत्र व भू लगान रसीद जमा करना है.
वहीं ढैंचा का बीज किसानों को 5.75 प्रति किलोग्राम की दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि बीते दिनों एक दिन में चार से छह पंचायतों के किसानों को बीज मुहैया कराया जा रहा था. लेकिन अब सभी 26 पंचायतों के किसानों को आवेदन के आधार पर बीज मुहैया कराया जा रहा है.