बिजली बिल में सुधार को हर 15 तारीख को लगेगा कैंप
सुपौल : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सुपौल के उपभोक्ताओं का गलत विद्युत विपत्र संबंधी शिकायतों का अब प्रत्येक माह के 15 तारीख को जांचोपरांत त्वरित निष्पादन किया जायेगा़ बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत द्वारा इस संबंध में जारी निर्देश के आलोक में निर्धारित तिथि को जिला स्तर पर […]
सुपौल : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सुपौल के उपभोक्ताओं का गलत विद्युत विपत्र संबंधी शिकायतों का अब प्रत्येक माह के 15 तारीख को जांचोपरांत त्वरित निष्पादन किया जायेगा़ बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत द्वारा इस संबंध में जारी निर्देश के आलोक में निर्धारित तिथि को जिला स्तर पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में विशेष कैंप का आयोजन कर शिकायतों का निपटारा किया जायेगा़
जानकारी देते विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू ने बताया कि मामलों की निपटारे के लिए आयोजित इस कैंप में उनके अलावा राजस्व पदाधिकारी, सभी सहायक व कनीय विद्युत अभियंता के साथ ही विपत्र सुधार लिपिक तथा कनीय लेखा लिपिक मौजूद रहेंगे. जिनके द्वारा शिकायतों का त्वरित निष्पादन कर 15 दिनों के अंदर उपभोक्ताओं को सूचित कर दिया जायेगा़ कार्यपालक अभियंता श्री मंजू ने बताया कि महीने की निर्धारित 15 वीं तारीख को अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस को विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा़ इस अवसर पर मौजूद राजस्व पदाधिकारी इंजीनियर दीपक कुमार ने बताया कि जिले में विद्युत क्षति रोकने हेतु बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलायी जा रही है़ इस क्रम में वर्तमान माह में अब तक सुपौल में 30, त्रिवेणीगंज में सात, वीरपुर में 18 एवं निर्मली में आठ लोगों पर विद्युत चोरी संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ वहीं 368 बकाये दारों का विद्युत संबंध भी विच्छेदित किया गया है़
उन्होंने बताया कि गत मार्च माह में विद्युत विभाग द्वारा 910 बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेदित किया गया है़ वहीं 112 लोगों पर ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए 30 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है़ मौके पर सहायक विद्युत अभियंता मदन कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सुपौल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिन उपभोक्ताओं के ऊपर दो हजार रुपये से अधिक बकाया है
उनका प्राथमिकता के आधार पर विद्युत संबंध विच्छेद हेतु संबंधित कनीय अभियंताओं को निर्देशित किया गया है़ वहीं ऊर्जा चोरी रोकने के लिए बुधवार को शहरी क्षेत्र में सुधीर कुमार वर्मा, त्रिवेणी चौधरी, कल्याण राउत, महेश कुमार चौधरी, पारस नाथ मिश्रा व मो सलमान तथा ग्रामीण क्षेत्र में सुभाष चंद्र झा एवं ललन खां पर कुल 01 लाख 32 हजार 194 रुपये के राजस्व क्षति की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.