चोरी की सूचना देने वाला निकला चोर, गिरफ्तार

सुपौल : सरकार के महत्वाकांक्षी योजना एलइडी बल्व वितरण पर कंपनी के कर्मियों की ही नजर लग गयी और वितरण के लिए नियुक्त कर्मियों ने ही राशि गबन के उद्देश्य से चोरी का नाटक रच डाला. इस बात का खुलासा पुलिस की जांच से हुआ है. गुरुवार को सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 4:49 AM

सुपौल : सरकार के महत्वाकांक्षी योजना एलइडी बल्व वितरण पर कंपनी के कर्मियों की ही नजर लग गयी और वितरण के लिए नियुक्त कर्मियों ने ही राशि गबन के उद्देश्य से चोरी का नाटक रच डाला. इस बात का खुलासा पुलिस की जांच से हुआ है. गुरुवार को सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि चोरी की सूचना देने वालों ने ही दो लाख 35 हजार रुपये की चोरी की थी. पुलिस ने इस मामले में कंपनी के चार कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जानकारी अनुसार गत 16 अप्रैल को एलइडी बल्ब वितरण हेतु अधिकृत कोमल सिंह के कर्मी चित्रकेतु तिवारी द्वारा सदर थाना में बल्ब बिक्री के दो लाख 35 हजार रुपये विद्युत विभाग कार्यालय स्थित कमरे से चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.
जांच हेतु पहुंची पुलिस ने पाया कि कमरे का ताला नहीं टूटा हुआ था. बावजूद कमरे से रुपये भरा बैग गायब होना संदिग्ध प्रतीत हो रहा था. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने के बाद सभी कर्मियों ने अपना जुल्म कबूल कर लिया. पुलिस के पूछताछ में कर्मियों ने बताया कि दो लाख 35 हजार में से एक लाख 95 हजार रोहित नामक एक कर्मी के माध्यम से घर भेज दिया गया. जबकि शेष 40 हजार रुपये मिट्टी के नीचे छुपा कर रखा है. गौरतलब है कि कंपनी के कर्मी चित्रकेतु तिवारी द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में बताया गया कि बल्ब बिक्री से संबंधित राशि प्रत्येक दिन कंपनी के खाता में जमा किया जाता था.
14 एवं 15 अप्रैल को बैंक में अवकाश रहने के कारण राशि जमा नहीं हो पायी. इस वजह से उक्त राशि को अपने कमरे में एक बैग में रख कर वे लोग खाना खाने बाजार चले गये थे. इसी दौरान चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि इस मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version