सिमरी नगर : मो जफर आलम को सहरसा जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर राजद कार्यकर्ता ने खुशी मनायी एवं मुबारकबाद दी. बुधवार को राजद के प्रदेश महासचिव अभय भगत के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर बधाई दी. इस मौके पर नवनियुक्त राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम ने कहा कि वे पार्टी के सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे. बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, राजद प्रदेश महासचिव अभय भगत,
प्रखंड राजद अध्यक्ष मो हेलाल अशरफ, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, एकराम अशरफ, अबु हरेरा, मो मुसीर, नारायण यादव, चंदन सिंह, मो वसीम, सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल यादव, बनमा अमरेन्द्र कुमार यादव, संदीप शर्मा, मो फुरकान, श्रवण चैधरी, मो इसराईल सहित अन्य कार्यकर्ता साथ थे.
भवन निर्माण अधर में
प्रधान की मनमानी. मात्र 13 विद्यालय में 30 यूनिट वर्ग कक्ष ही बना
विभाग ने दी एनओसी
देर से ही सही, विभागीय नोटिस मिलते ही कुछ विद्यालय प्रधानों द्वारा आनन -फानन में भवन निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया. जिसमें मध्य विद्यालय अजान, मध्य विद्यालय हरदी, मध्य विद्यालय चकडूमरिया, मध्य विद्यालय वेला उत्तर, मध्य विद्यालय वीणा बभनगामा, मध्य विद्यालय राघोपुर, मध्य विद्यालय परसरमा- परसौनी व मध्य विद्यालय दूधा में दो – दो यूनिट तथा मध्य विद्यालय सोल्हनी, मध्य विद्यालय सुखपुर व मध्य विद्यालय सपरदाहा में तीन- तीन यूनिट भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है. वहीं मध्य विद्यालय सरही मलिकाना में चार यूनिट व प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुर में एक यूनिट भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया. विभाग द्वारा इन विद्यालय भवन निर्माण कार्यों की जांचोपरांत एनओसी दिया गया है.
विद्यालय का नाम यूनिट
मध्य विद्यालय मूंगरार चार यूनिट
मध्य विद्यालय मरीचा छह यूनिट
मध्य विद्यालय सुंदरपु तीन यूनिट
मध्य विद्यालय विशनपुर चार यूनिट
पी एस सनायटोल करिहो दो यूनिट
प्रा वि लक्ष्मीनि तीन यूनिट
मध्य विद्यालय कटैया दो यूनिट
मध्य विद्यालय कर्णपु चार यूनिट
मध्य विद्यालय मल्हनी तीन यूनिट
मध्य विद्यालय सिमरा तीन यूनिट
प्रा वि सिमरा हरिजन तीन यूनिट
उर्दू प्रा वि डीह टोल सुरतीपट्टी दो यूनिट
प्रा वि चानसीपट्टी चार यूनिट
मध्य विद्यालय लोकहा चार यूनिट
पी एस डकहीघाट ग्रामी दो यूनिट