हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक ने फहराया तिरंगा
हमारा देश संकीर्णताओं को नहीं, उदारता को करता है संपोषित : प्रभारी मंत्री – – गांधी मैदान मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी – व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक ने फहराया तिरंगा सुपौल. जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, राजनैतिक दलों के कार्यालय व अन्य संस्थानों में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह और उल्लास का माहौल व्याप्त था. मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने झंडोत्तोलन किया. वहीं डीएम कौशल कुमार ने समाहरणालय, गांधी स्मारक, अंबेदकर चौक, रेडक्रॉस भवन एवं मेला समिति कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जबकि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह ने व्यवहार न्यायालय परिसर, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने जिला पुलिस केंद्र, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष कमला देवी, सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने अनुमंडल कार्यालय व पटेल सेवा संघ में झंडा फहराया. विधिज्ञ संघ में संघ के अध्यक्ष शिवप्रसाद साहु व एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ कुमार आलोक कुमार, नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख निरंजना देवी, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने सदर थाना व अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. पुस्तक का किया गया विमोचन गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जिला लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम पुस्तक का विमोचन किया गया. प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हमारा देश भारत विभिन्न धर्मावलंबियों, भाषाओं एंव संस्कृतियों का देश है. अनेकता में एकता ही हमारी विशिष्ट पहचान है. हमारी सांस्कृतिक विरासत काफी समृद्ध है. हमारा देश संकीर्णताओं को नहीं, उदारता को संपोषित करता है. यही कारण है कि हमारे देश की एकता और अखंडता आज तक अक्षुण्ण है. कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित कुल 25 बच्चों को बाल हृदय योजना के अंतर्गत नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया है. जिसमें 07 बच्चे का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. सदर अस्पताल सुपौल, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली एवं त्रिवेणीगंज में पीपीपी के तहत डिजिटल एक्स-रे कार्यरत है. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत सुपौल जिला को वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 तक कुल संशोधित लक्ष्य 87751 आवंटित किया गया है. जिसमें से अब तक 87 हजार 700 परिवारों को प्रथम किस्त तथा प्रथम किस्त प्राप्त परिवारों में से 86 हजार 758 परिवारों को द्वितीय किस्त उपलब्ध करवाया गया है. इन सभी वित्तीय वर्षों को मिलाकर अब तक 86758 आवास “आवास सॉफ्ट ” पर पूर्ण हुए हैं. परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत 1222 लाभुकों को वाहन वितरण किया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना (एम्बुलेंस) कुल लक्ष्य 22 के विरुद्ध 12 एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है. अब तक सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों में से कुल 56 मृतक के आश्रितों को प्रति आश्रित 05 लाख का मुआवजा भुगतान किया गया है. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए कुल 90 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इन जगहों पर भी किया गया झंडोत्तोलन 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों व अन्य जगहों पर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनायी गयी. बीएसएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ संजीव कुमार, एसएनएस महिला कॉलेज में प्राचार्य अवनिंद्र कुमार सिंह, डीपीएस में निदेशक उदय कर्ण, व्यापार संघ भवन में अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, लायंस क्लब में सचिव डॉ आरके यादव, सार्थक एकेडमी में निदेशक राजन चमन, भाजपा कार्यालय में नरेंद्र ऋषिदेव, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव, जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, रेडक्रॉस सोसायटी में डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है