पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी
Advertisement
सरायगढ़ व किसनपुर प्रखंड में मतदान कल
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी 28 पंचायत क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर की गयी 378 मतदान केंद्रों की स्थापना एक लाख 72 हजार 489 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग सरायगढ़/ किसनपुर : पंचायत निर्वाचन 2016 की सभी तैयारी प्रखंड क्षेत्र में पूरी कर ली गयी है. द्वितीय चरण के तहत सरायगढ़-भपटियाही व […]
28 पंचायत क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर की गयी 378 मतदान केंद्रों की स्थापना
एक लाख 72 हजार 489 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
सरायगढ़/ किसनपुर : पंचायत निर्वाचन 2016 की सभी तैयारी प्रखंड क्षेत्र में पूरी कर ली गयी है. द्वितीय चरण के तहत सरायगढ़-भपटियाही व किसनपुर प्रखंड में 28 अप्रैल को मतदान होगा़ चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी के अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है़ इस कड़ी में मंगलवार को सरायगढ़-भपटियाही स्थित बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय व किसनपुर स्थित उच्च विद्यालय परिसर में मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को आवश्यक कागजात, मतपेटी एवं अग्रिम राशि का भुगतान कर रवाना किया गया़ यहां पंडाल का निर्माण किया गया है़
सरायगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी विरेंद्र कुमार एवं किसनपुर के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गोपाल कृष्णन के नेतृत्व में कर्मियों को अग्रिम राशि का भुगतान कर उन्हें संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया़ मौके पर विद्यालय परिसर में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मियों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार एवं श्री कृष्णन ने बताया कि प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के प्रति प्रतिबद्ध है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्टैटिक सुरक्षा बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी़
378 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान : द्वितीय चरण के तहत सरायगढ़ के 12 व किसनपुर के 16 पंचायत क्षेत्रों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव होगा़ सरायगढ़ प्रखंड में कुल 159 एवं किसनपुर प्रखंड क्षेत्र में 219 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है़ मतदान में किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 96 हजार 314 एवं सरायगढ़ प्रखंड के 76 हजार 175 मतदाता गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को ले सरायगढ़ में 52 एवं किसनपुर में 58 गश्ती दल का गठन किया गया है़ वहीं सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है़
1755 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य: द्वितीय चरण के तहत कुल 28 पंचायत क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में दोनों प्रखंड के कुल 1755 प्रत्याशीअपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें सरायगढ़ प्रखंड में मुखिया पद के 96, सरपंच पद के 62, पंच पद के 167, वार्ड सदस्य पद के 97, पंसस पद के 93 व जिला परिषद सदस्य पद के 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. किसनपुर प्रखंड में मुखिया पद के 173, सरपंच के 104, पंच के 164, वार्ड सदस्य के 534, पंसस पद के 166 एवं जिला परिषद सदस्य पद के 25 प्रत्याशी मैदान में हैं. किसनपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के 27 व पंच के 124 तथा सरायगढ़ प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के 14, पंच पद के 75 एवं पंचायत समिति सदस्य पद के 01 प्रत्याशी का निर्विरोध चुनाव हो चुका है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement