मुखिया समर्थक बांट रहे चापानल!
बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत के वर्तमान मुखिया द्वारा आचार संहिता का खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है. उसके द्वारा चापाकल वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है. मालूम हो कि वर्तमान मुखिया संजय कुमार साह स्थानीय डोमी राम की हत्या के आरोप में फरार चल रहा है. वर्तमान मुखिया […]
बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत के वर्तमान मुखिया द्वारा आचार संहिता का खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है. उसके द्वारा चापाकल वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है. मालूम हो कि वर्तमान मुखिया संजय कुमार साह स्थानीय डोमी राम की हत्या के आरोप में फरार चल रहा है. वर्तमान मुखिया के घर की कुर्की जब्ती भी की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार, गम्हरिया पंचायत में सीट आरक्षित होने के कारण अपने पड़ोस के बेचन राम को मतदाता को लुभाने के लिए अपने समर्थकों विवेकानंद कुमार साह एवं आशुतोष साह द्वारा चापाकल वितरण करवाया गया. प्रतिद्वंदी मुखिया प्रत्याशी, सरपंच प्रत्याशी एवं समिति प्रत्याशी सहित अन्य पद के प्रत्याशी खुले आम वोटरों को लुभा रहे हैं. पंचायत में चापाकल वितरण को लेकर बीडीओ लालबाबू पासवान ने बताया कि मामले की जांच कर सबूत मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
वहीं दूसरी ओर चापाकल के लिए सुबह से शाम तक बैजनाथपुर चौक पर इंतजार कर रहे सुचिता देवी, कामोदिया देवी, अंकित राम, शंभू साह, दीपक साह, उड़िया देवी, बद्री साह, साबो देवी, मुनेश्वर सादा, सुशील राम, कुशो शर्मा, भविया देवी, मो सुभान, रंजू देवी सहित अन्य महिला एवं पुरूष ने बताया कि करीब 50 से ज्यादा व्यक्ति को चापाकल दिया गया है. हमलोग इंतजार में बैठे हैं. हम सभी को चापाकल नहीं मिला तो प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन करेंगे.