सीएम 24 मिनट ठहरे सरायगढ़ में
सुपौल : सहरसा में समीक्षा बैठक कर लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के सरायगढ़ प्रखंड स्थित जल संसाधन विभाग के मॉडल आइबी में 24 मिनट रूक कर पटना के लिए प्रस्थान कर गये. इस दौरान उन्होंने कोसी के मखाना का स्वाद चखा. जलपान इस दौरान सीएम ने जिले के कई मुद्दों पर […]
सुपौल : सहरसा में समीक्षा बैठक कर लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के सरायगढ़ प्रखंड स्थित जल संसाधन विभाग के मॉडल आइबी में 24 मिनट रूक कर पटना के लिए प्रस्थान कर गये. इस दौरान उन्होंने कोसी के मखाना का स्वाद चखा. जलपान इस दौरान सीएम ने जिले के कई मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की. मौके पर सरकार के प्रधान सचिव अंजनी कुमार, डीजीपी पीके ठाकुर, जल संसाधन िवभाग के मुख्य सचिव अरुण कुमार, कृषि विभाग के सचिव नर्मल केश्वर लाल सहित डीएम बैद्यनाथ यादव, एसपी डॉ कुमार एकेल, जदयू नेता अमर कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.