सैलून संचालक को पीटा

मनमानी. अतिक्रमणकारियों ने दिखायी दबंगई , प्रशासन चुप अतिक्रमणकारी सब्जी िवक्रेताओं की मनमानी बढ़ गयी है. बाजार आने वाले लोगों को गाड़ी, बाइक व साइकिल सड़क किनारे खड़ा करने पर उनके साथ गाली-गलौज किया जाता है. सोमवार की देर शाम अतिक्रमणकारियों ने एक सैलून संचालक के साथ मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 4:40 AM

मनमानी. अतिक्रमणकारियों ने दिखायी दबंगई , प्रशासन चुप

अतिक्रमणकारी सब्जी िवक्रेताओं की मनमानी बढ़ गयी है. बाजार आने वाले लोगों को गाड़ी, बाइक व साइकिल सड़क किनारे खड़ा करने पर उनके साथ गाली-गलौज किया जाता है. सोमवार की देर शाम अतिक्रमणकारियों ने एक सैलून संचालक के साथ मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया. प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
सुपौल : शहर के स्टेशन चौक स्थित एक सैलून संचालक के साथ सोमवार की देर शाम
अतिक्रमणकारी सब्जी विक्रेताओं ने मारपीट व लूटपाट की. इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में जख्मी सैलून संचालक कृष्णदेव ठाकुर व राम नारायण ठाकुर का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस घटना को लेकर स्टेशन चौक के स्थायी दुकानदारों के बीच आक्रोश व्याप्त है.
घटना का कारण सब्जी विक्रेताओं की मनमानी बतायी जा रही है. ज्ञात हो कि दक्षिणी हटखोला रोड में स्थायी दुकानदारों के सामने स्थित फुटपाथ पर सब्जी विक्रेताओं ने अवैध रूप से दबंगता पूर्वक कब्जा जमा लिया है. इससे स्थायी दुकानदारों को परेशानी व आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार की घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संध्याकाल एक बाइक सवार युवक सैलून जाने के दौरान अपनी बाइक सब्जी दुकान के बगल में खड़ी कर चला गया. इस दौरान उक्त बाइक सब्जी विक्रेता के टोकरी पर गिर गयी. इससे आक्रोशित होकर सब्जी विक्रेता बाइक मालिक को गाली देते हुए बाइक पर अपनी साइकिल उठा-उठा कर पटकने लगा. सैलून संचालक ने जब सब्जी विक्रेता को समझाने का प्रयास किया तो सब्जी विक्रेता मो आजाद, मो रोजित, रोजिदा खातून सहित अन्य लोग गोलबंद होकर सैलून संचालक के साथ मारपीट करने लगे.
इस दौरान सब्जी विक्रेताओं ने लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया. सब्जी विक्रेताओं की दबंगई देख कर स्थानीय व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. स्थानीय दुकानदारों ने इस घटना में जख्मी सैलून संचालक व उसके भाई को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
व्यवसायियों ने जताया विरोध
सोमवार की शाम सैलून संचालक के साथ घटित घटना को लेकर स्थायी व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है. सभी स्थायी दुकानदार एकजुट होकर जिला प्रशासन के विरुद्ध अब मुखर होने लगे हैं. मंगलवार को व्यवसायी सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख चंद्रकांत झा, सुरेंद्र नारायण पाठक, प्रशांत ठाकुर, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर, अभाविप के सुमन कुमार आदि ने स्थायी व्यवसायियों के पक्ष में बयान जारी कर घटना की तीखी निंदा की.
इस घटना में शामिल सभी हमलावरों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करे, अन्यथा बाध्य हो कर उग्र आंदोलन प्रारंभ किया जायेगा. पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि आये दिन होने वाली इस घटना के लिए जिला प्रशासन मुख्य रूप से जिम्मेवार है. उन्होंने शहर के मुख्य सड़कों पर जारी अतिक्रमण को अविलंब हटाने की मांग जिला प्रशासन से किया है.
इस बाबत पुलिस इंस्पेक्टर सह सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि इस मामले में प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
अतिक्रमणकारी करते हैं गाली-गलौज
स्टेशन चौक पर इन दिनों जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य कायम हो गया है. फुटपाथ पर पूरी तरह कब्जा जमाये इन सब्जी विक्रेताओं की मनमानी अब दबंगता का रूप अख्तियार करने लगा है. स्थायी दुकानों पर खरीदारी के लिए जुटने वाले ग्राहक जब अपनी बाइक व साइकिल फुटपाथ पर पार्क करते हैं तो
अतिक्रमणकारी सब्जी विक्रेता से फजीहत झेलनी पड़ती है. वाहन पार्क करने के दौरान अगर सब्जी दुकान के किसी भी टोकरी में वाहन सट जाय तो सभी सब्जी दुकानदार एकजुट हो कर गाली-गलौज पर उतर आते हैं. कभी-कभी मारपीट और हिंसक झड़प की नौबत उत्पन्न हो जाती है. इस कारण स्थायी दुकानदारों को मान सम्मान के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version