बुनियां खाने से दो दर्जन लोग बीमार, चल रहा इलाज
लापरवाही. संदेश के रूप में आया था बुनियां गोठ बरुआरी पंचायत स्थित मोहनियां गांव में बुधवार की दोपहर बुनियां खाने से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये. एक दर्जन से अधिक पीड़ित लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सुपौल : सदर प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत स्थित […]
लापरवाही. संदेश के रूप में आया था बुनियां
गोठ बरुआरी पंचायत स्थित मोहनियां गांव में बुधवार की दोपहर बुनियां खाने से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये. एक दर्जन से अधिक पीड़ित लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
सुपौल : सदर प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत स्थित मोहनियां गांव में बुधवार की दोपहर बुनियां खाने से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये. एक दर्जन से अधिक पीड़ित लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से पीड़ित लोगों में कै-दस्त की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया है.
उपचार के बाद पीड़ित लोगों में सुधार हो रहा है. पीड़ितों में सबसे अधिक संख्या छोटे-छोटे बच्चों की है. परिजनों ने बताया कि ग्रामीण रामचंद्र सादा के घर कहीं से संदेश के रूप में बुनियां आया था. इस बुनियां को गांव के बच्चे एवं अन्य के बीच वितरित कर दिया गया. बुनियां खाने के बाद सभी लोगों को अचानक पेट में दर्द व उल्टी की शिकायत होने लगी. ग्रामीण स्तर पर पीड़ितों का उपचार प्रारंभ किया गया, लेकिन स्थिति भयावह होता देख ग्रामीणों ने पीड़ितों को सदर अस्पताल में भरती कराया.
पीड़ितों के सदर अस्पताल पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मियों द्वारा इन पीड़ितों का उपचार प्रारंभ किया गया, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी अस्पताल में दवा का उपलब्ध नहीं होना था. चिकित्सक द्वारा इसकी जानकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को दी गयी, लेकिन उपाधीक्षक द्वारा दवा उपलब्ध नहीं कराया गया. बाद में पीड़ितों के परिजन ने खुले बाजार से दवा क्रय कर लाया. जिसके बाद उपचार प्रारंभ हो सका. फिलहाल सभी पीड़ितों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.