वाहन की ठोकर से बालक जख्मी
सरायगढ़ : एसएच 76 पर शुक्रवार की संध्या सरायगढ़ गांव के समीप भपटियाही की ओर से आ रही एक वाहन ने चार वर्षीय बच्चे को रौंद डाला. जानकारी अनुसार भपटियाही की ओर से आ रही मैक्सिमों सवारी गाड़ी बीआर 11 टी/4534 ने ढोली पंचायत निवासी संतोष कुमार सिंह के चार वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार को […]
सरायगढ़ : एसएच 76 पर शुक्रवार की संध्या सरायगढ़ गांव के समीप भपटियाही की ओर से आ रही एक वाहन ने चार वर्षीय बच्चे को रौंद डाला. जानकारी अनुसार भपटियाही की ओर से आ रही मैक्सिमों सवारी गाड़ी बीआर 11 टी/4534 ने ढोली पंचायत निवासी संतोष कुमार सिंह के चार वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार को ठोकर मारकर जख्मी कर दिया.
घायल बालक को स्थानीय लोगों ने पीएचसी भपटियाही में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने बालक की अवस्था को गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी बालक अभिषेक कुमार अपने ननिहाल में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने सरायगढ आया था. ग्रामीणों ने मैक्सिमों को जब्त कर घटना की जानकारी किसनपुर थाना को दी.