पीड़ित ने लगायी न्याय की गुहार

सुपौल : जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा निवासी संतोष कुमार मंडल ने थाना कांड संख्या 66/16 के नामजद की गिरफ्तारी किये जाने को लेकर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में संतोष ने बताया कि बीते दिनों वे थाना क्षेत्र के वेलानगर निवासी ललन कुमार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 3:31 AM

सुपौल : जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा निवासी संतोष कुमार मंडल ने थाना कांड संख्या 66/16 के नामजद की गिरफ्तारी किये जाने को लेकर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में संतोष ने बताया कि बीते दिनों वे थाना क्षेत्र के वेलानगर निवासी ललन कुमार से अपना पैसा लेने उनके घर जा रहे थे, जहां ललन कुमार व साथी राजकुमार मंडल से उनकी मुलाकात निर्मली बाजार में ही हो गयी. मुलाकात के दौरान श्री कुमार ने उनसे कहा कि दो दिनों के भीतर उनका सभी रुपया वापस कर देंगे. इसके उपरांत श्री मंडल ने बाइक से घर के लौटे,

लेकिन जैसे ही वे बाजार से बलदेव मंडल के घर के समीप पहुंचे इस दौरान बाइक से पीछा कर रहे ललन व राजकुमार ने उन्हें रूकने को कहा. संतोष के रुकते ही वे दोनों उनके साथ गाली गलौज करने लगा. साथ ही उनके ऊपर चाकू से कई बार प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज को लेकर डीएमसीएच रेफर कर दिया. उपचार के बाद से लगातार उन लोगों द्वारा जान से मार देने को लेकर डराया व धमकाया जा रहा है. संतोष ने एसपी सहित पीएम , सीएम, आइजी, डीआइजी, मानवाधिकार आयोग, डीएम को आवेदन की प्रतिलिपि भेज कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version