ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

एनएच 327 ई पर हुई घटना जदिया : अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पर गुरुवार की सुबह बघेली मोड़ समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के वार्ड नंबर 35 निवासी कुंदन कुमार गुप्ता ससुराल छातापुर से बीआर-39 जे/0291 संख्या की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 4:57 AM

एनएच 327 ई पर हुई घटना

जदिया : अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पर गुरुवार की सुबह बघेली मोड़ समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के वार्ड नंबर 35 निवासी कुंदन कुमार गुप्ता ससुराल छातापुर से बीआर-39 जे/0291 संख्या की बाइक से घर कटिहार जा रहा था. इसी क्रम में कुंदन बघेली मोड़ के समीप रानीगंज की ओर से सुपौल जा रही बीआर-11जिए/0588 नंबर की ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही कुंदन कुमार गुप्ता की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
साथ ही शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन घटनास्थल के समीप उपस्थित ग्रामीण व मृतक के परिजन शव को उठाने से पहले ट्रक मालिक को बुला कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष द्वारा समझाने बुझाने के बाद मृतक के परिजन शांत हुए. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सुपौल भेज दिया. पुलिस के द्वारा ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया. घटना के बाद ही ट्रक चालक फरार हो गया, जबकि सह चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version