11 शातिर अपराधियों पर लगा सीसीए

पंचायत चुनाव. निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त सदर प्रखंड के सभी 26 पंचायतों आठवें चरण के तहत 22 मई को चुनाव होगा, जिसकी प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने 11 शातिरों पर सीसीए की कार्रवाई की है. सुपौल : सदर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 4:58 AM

पंचायत चुनाव. निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त

सदर प्रखंड के सभी 26 पंचायतों आठवें चरण के तहत 22 मई को चुनाव होगा, जिसकी प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने 11 शातिरों पर सीसीए की कार्रवाई की है.
सुपौल : सदर प्रखंड के सभी 26 पंचायतों में चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. चुनाव के दौरान हो हंगामा कर निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले संभावित 2500 लोगों पर सदर थानाध्यक्ष ने धारा 107 व 116 तहत कार्रवाई किया है. वहीं मतदाताओं को डरा धमका कर मतदान प्रभावित करने के संदेह में सदर थाना क्षेत्र के शातिर 11 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए के तहत जिला बदर की कार्रवाई की गयी है.
चुनाव को लेकर सदर थाना पुलिस विशेष सावधानी बरत रही है. सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव ने बताया कि शुक्रवार से लगातार पंचायत क्षेत्रों में अभियान चलाकर चुनाव प्रचार पर नजर रखा जायेगा. प्रचार में शामिल वाहन व मोटर साइकिल के कागजात की जांच की जायेगी. मतदाताओं को धमकाने व प्रलोभन देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस दंडात्मक कार्रवाई करेगी. पंचायत चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करवाया जायेगा.
11 शातिरों को किया जिला बदर: शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से सदर थानाध्यक्ष की अनुशंसा पर एसपी डॉ कुमार एकले ने सदर थाना क्षेत्र के 11 शातिरों पर सीसीए के तहत कार्रवाई किया है. मतदान से 48 घंटा पूर्व इन सभी शातिरों को जिला बदर किया जायेगा. मतदान संपन्न होने तक यह सभी शातिर सुपौल पुलिस द्वारा आवंटित अन्य जिलों के थाना में सुबह – शाम हाजिरी लगायेंगे. वहीं पुलिस ने थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के 2500 लोगों को धारा 107 व 116 के तहत नोटिस तामिल करवाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक 16 सौ से अधिक लोगों ने बांड भरा है.
वाहनों की होगी सघन तलाशी :चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस द्वारा विशेष चौकसी बरती जायेगी. चुनाव प्रचार में लगे वाहनों के सभी कागजातों की जांच की जायेगी. साथ ही सुबह- शाम नियमित रूप से थाना क्षेत्र के कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर सघन तलाशी लिया जायेगा. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है.
तटबंध क्षेत्रों पर रहेगी विशेष नजर: चुनाव को लेकर सदर पुलिस कोसी तटबंध पर विशेष नजर रख रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोसी तटबंध का भीतरी इलाका सीमावर्ती दरभंगा व सहरसा जिले से जुड़ा है. तटबंध के अंदर बसे लोग दूसरे जिला से आवागमन करते हैं. ऐसे में चुनाव के दौरान अन्य जिला के असामाजिक तत्वों द्वारा तटबंध के अंदर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मतदान से पूर्व इन इलाकों को सील कर मुख्य पथ व तटबंध पर बैरियर लगाया जायेगा. कोसी नदी पार करवाने वाले नाविकों को भी कई आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version