मनमानी. पड़ावकर्मियों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने मोरचा संभाला
Advertisement
मतदानकर्मियों से दुर्व्यवहार
मनमानी. पड़ावकर्मियों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने मोरचा संभाला मुख्यालय स्थित बस पड़ाव पर सोमवार की सुबह मतदानकर्मियों के साथ बस चालक व कर्मियों ने दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम दिया. मतदानकर्मियों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस आरोपित एक कर्मी को पकड़ कर थाना ले गयी. इससे आक्रोशित होकर बस पड़ाव के एक […]
मुख्यालय स्थित बस पड़ाव पर सोमवार की सुबह मतदानकर्मियों के साथ बस चालक व कर्मियों ने दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम दिया. मतदानकर्मियों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस आरोपित एक कर्मी को पकड़ कर थाना ले गयी. इससे आक्रोशित होकर बस पड़ाव के एक कर्मियों ने पिपरा-सुपौल मुख्य पथ एसएच 76 को जाम कर हंगामा किया.
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित बस पड़ाव पर सोमवार की सुबह मतदानकर्मियों के साथ बस चालक व कर्मियों ने दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम दिया. मतदानकर्मियों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस आरोपित एक कर्मी को पकड़ कर थाना ले गयी. इससे आक्रोशित होकर बस पड़ाव के एक कर्मियों ने पिपरा-सुपौल मुख्य पथ एसएच 76 को जाम कर हंगामा किया.
हालांकि मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने वाहन चालकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम को समाप्त करवाया. जाम समाप्त होने के बाद मतदानकर्मी व चालकों के बीच सुलह करवा कर मामला का पटाक्षेप किया गया. थानाध्यक्ष ने तत्काल एक वाहन से मतदानकर्मियों को त्रिवेणीगंज रवाना किया इस पूरे प्रकरण के दौरान डेढ़ घंटे तक यात्री परेशान थे. वहीं सड़क जाम रहने के कारण राहगीरों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
पड़ावकर्मियों ने किया सड़क जाम
पड़ाव कर्मी को पुलिस हिरासत में लेने का विरोध करते हुए पड़ाव कर्मियों ने बस पड़ाव के सामने पिपरा रोड पर कई वाहन आड़ा तिरछा लगा कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित चालक व सह चालकों ने नारेबाजी भी की. हालांकि अतिथि गृह से समाहरणालय के लिए निकले दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी के काफिले को रास्ता देने के लिए जाम को हटा लिया गया. वहीं काफिला गुजरने के तुरंत बाद पुन: पड़ाव कर्मियों ने सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान पिपरा सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जाम स्थल के दोनों तरफ लंबी कतारे लग गयी थी. पड़ाव कर्मियों के तेवर देख कर कई रेहड़ी पवर दुकान लगाने वाले विक्रेता भाग खरे हुए.
जाम समाप्त करवाने पहुंचे थानाध्यक्ष ने पड़ाव कर्मियों की खबर ली. जाम समाप्त करवाने के बाद थानाध्यक्ष के सामने मौजूदगी में मतदान कर्मी व चालक व सह चालकों की बैठक की गयी. बैठक में पड़ाव कर्मियों की गलती सामने आने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि यात्री अपने समय व कार्य के हिसाब से यात्रा करते हैं. वे बस से यात्रा करेंगे या ऑटो से यह उनकी मरजी पर निर्भर करता है. बस पड़ाव के कर्मी या वाहन मालिक किसी व्यक्ति की आजादी नहीं छीन सकता. बैठक के दौरान मतदानकर्मियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने से इनकार करने पर थानाध्यक्ष ने पड़ाव कर्मियों को हिदायत देते हुए मतदानकर्मियों को एक वाहन से त्रिवेणीगंज के लिए रवाना किया गया. बैठक में नगर परिषद के कनीय अभियंता अमरेंद्र यादव आदि
उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement