सेवा विस्तार की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

सुपौल : जिला उद्यीपिका संघ के तत्वावधान में गुरुवार को जिले की उद्यीपिकाओं द्वारा सेवा अवधि विस्तार की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना के दौरान उद्यीपिकाओं ने राज्य सरकार पर नाइंसाफी का आरोप लगाया. साथ ही उनकी सेवा को विस्तारित करने की मांग की. ताकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 1:00 AM

सुपौल : जिला उद्यीपिका संघ के तत्वावधान में गुरुवार को जिले की उद्यीपिकाओं द्वारा सेवा अवधि विस्तार की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना के दौरान उद्यीपिकाओं ने राज्य सरकार पर नाइंसाफी का आरोप लगाया. साथ ही उनकी सेवा को विस्तारित करने की मांग की.

ताकि समाज के सभी वर्ग के लोगों को उनकी सेवा का लाभ मिल सके एवं उद्यीपिकाओं के समक्ष उत्पन्न हुए विकट आर्थिक व रोजगार की समस्या का निदान हो सके.

उन्होंने कहा कि मांगों के समर्थन में उद्यीपिकाओं द्वारा गुरुवार से ही पटना में भूख हड़ताल प्रारंभ किया गया है. उनके समर्थन में जिले की उद्यीपिका स्थानीय स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को जिले की उद्यीपिका भी पटना में चल रहे राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल होंगी.
धरना का नेतृत्व कर रही संघ की जिलाध्यक्ष रंजना कुमारी ने उद्यीपिकाओं का दर्द बयां करते कहा कि गत मार्च माह में समाज कल्याण विभाग द्वारा उनका चयन लिखित एवं दक्षता परीक्षा के आधार पर किया गया था. संविदा के आधार पर चयनित उद्यीपिकाओं की सेवा अगले 01 वर्ष तक के लिये की गयी थी.
पुन: एक वर्ष पूरा होने से एक माह पूर्व सेवा विस्तार की बात कही गयी थी. नव चयनित उद्यीपिकाएं अपने-अपने पंचायत में काम भी करने लगी थी. उनके द्वारा निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहण किया जा रहा था. जिससे विभाग के कार्य में गति भी आयी.

Next Article

Exit mobile version