असम की जीत पर भाजपाइयों ने जताया हर्ष

सुपौल : पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव के नतीजे आने एवं असम में भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व बहुमत हासिल होने पर जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हर्ष का इजहार किया है. गुरुवार की शाम चुनावी परिणाम घोषित होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौर गयी. भाजपायियों ने मौके पर अबीर-गुलाल लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 3:19 AM

सुपौल : पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव के नतीजे आने एवं असम में भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व बहुमत हासिल होने पर जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हर्ष का इजहार किया है. गुरुवार की शाम चुनावी परिणाम घोषित होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौर गयी. भाजपायियों ने मौके पर अबीर-गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया. साथ ही मिठाईयां भी बांटी.

भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने असम की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते इस जीत को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं असम की जनता का जीत बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विकास के लिये जो कदम उठाये गये, उसे पूर्वोतर की जनता ने सराहा. कहा कि अन्य राज्यों में भी भाजपा के मत प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है. वहीं कांग्रेस का सुपरा साफ हो गया. जो जाहिर करता है कि देश की जनता कांग्रेस मुक्त भारत के निर्माण में जुट गयी है

. कार्यकर्ताओं ने विजय प्रत्याशियों के साथ ही संबंधित राज्य के मतदाता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत के लिये बधाई दी है. हर्ष व्यक्त करने वालों में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, उपाध्यक्ष मनोज पाठक, महामंत्री रंधीर ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर, रंजू झा, उषा साह, सरिता मिश्रा, पूनम ठाकुर, मो जहीर, डॉ शमशाद आलम आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version