हटवरिया ने शील्ड पर जमाया कब्जा

सुपौल : पिपरा प्रखंड अंतर्गत हटवरिया में आयोजित एचसीसी क्रिकेट टुर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को सुपौल एवं हटवरिया टीम के बीच खेला गया. जिसमें हटवरिया की टीम ने 10 विकेट से विजय प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. मैच के शुरुआत में सुपौल की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:08 AM

सुपौल : पिपरा प्रखंड अंतर्गत हटवरिया में आयोजित एचसीसी क्रिकेट टुर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को सुपौल एवं हटवरिया टीम के बीच खेला गया. जिसमें हटवरिया की टीम ने 10 विकेट से विजय प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. मैच के शुरुआत में सुपौल की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन बनाये. सुपौल की ओर से बल्लेबाज मुन्ना ने 17 गेंद खेलकर 03 छक्के एवं 04 चौके की मदद से 35 रन, बिट्टू ने 28 गेंद में 28 रन एवं सावन ने महज 11 गेंदों में 21 रन बनाये.

हटवरिया के गेंदबाज नीरज कुमार ने 04 ओवर ने 13 रन देकर 04 विकेट, आदित्य कुमार ने 02 ओवर में 10 रन देकर 02 एवं शंभू ने 04 ओवर में 10 रन देकर 01 विकेट हासिल किया.लक्ष्य का पीछा करने उतरी हटवरिया टीम के बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट खोये मात्र 14 ओवर में जीत हासिल कर ली.

जवाब में मैदान पर उतरी हटवरिया की टीम ने महज 14 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया. हटवरिया के बल्लेबाज अमित एवं भरोस कुमार ने चौके-छक्के की मदद से धुंआधार पारी खेली.
मैच समाप्ति के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विजेता टीम को शिवनाथ प्रसाद सिंह एवं उप विजेता टीम को सदानंद ठाकुर एवं रविंद्र सिंह के हाथों शील्ड प्रदान किया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हटवरिया के नीरज कुमार एवं मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार अमित कुमार को प्रदान किया गया. मैच में निर्णायक के रूप में संजय सुमन एवं अमर कुमार तथा स्कोरर की भूमिका में अजय कुमार एवं गुड्डू कुमार मौजूद थे.
मदन कुमार एवं दिगंबर ने उद‍्घोषक की भूमिका निभायी. इस अवसर पर मणी ठाकुर, महेंद्र उरॉव, रूझो मंडल, उपेंद्र मंडल, दयानंद सिंह, श्रवण सिंह, रामचंद्र मंडल, डीसीए के सचिव शशिभूषण सिंह, प्रकाश कुमार, अमरेंद्र कुमार, मदन कुमार आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में टून्ना ठाकुर आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version