जदयू जिलाध्यक्ष पर पीटने का आरोप

सुपौल : सुखपुर पंचायत से जदयू जिलाध्यक्ष रमविालस कामत मुखिया बने. इसके साथ ही विवादों में भी फंस गये. रामविलास व उनके भाइयों पर पंचायत के ही रामानंद सिंह ने मारपीट का आराेप लगाया है. सदर अस्पताल में भर्ती रामानंद सिंह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. बताया जाता है कि जीत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 7:03 AM

सुपौल : सुखपुर पंचायत से जदयू जिलाध्यक्ष रमविालस कामत मुखिया बने. इसके साथ ही विवादों में भी फंस गये. रामविलास व उनके भाइयों पर पंचायत के ही रामानंद सिंह ने मारपीट का आराेप लगाया है. सदर अस्पताल में भर्ती रामानंद सिंह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

बताया जाता है कि जीत के बाद जिलाध्यक्ष सह मुखिया रामविलास कामत अपने भाई रघुनंदन कामत व शिवपूजन कामत के साथ घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते से रामानंद सिंह जा रही थी. आरोप है कि रामविलास ने अपने भाइयों के साथ मिल कर लाठी से रामानंद को पीट दिया. इस घटना में रामानंद का सर फट गया. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस बावत पूछने पर थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि माामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दूसरी ओर तेलबा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सीताराम यादव पर भी बेला सुतहर निवासी मो आमिर हुसैन, मो इमाउल, मो अली, रुस्तम, जामिर ने मारपीट का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version