13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएम के शत प्रतिशत बच्चे हुए सफल

सुपौल : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में स्थानीय आरएसएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वास चंद्र मिश्र ने बताया कि परीक्षा में विद्यालय के कुल 192 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे. जिसमें 51 ने शत- प्रतिशत अंक (10 सीजीपीए) हासिल कर विद्यालय […]

सुपौल : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में स्थानीय आरएसएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वास चंद्र मिश्र ने बताया कि परीक्षा में विद्यालय के कुल 192 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे. जिसमें 51 ने शत- प्रतिशत अंक (10 सीजीपीए) हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. जबकि 03 विद्यार्थियों ने 9.8,

सात ने 9.6, पांच छात्र-छात्राओं ने 9.4, दस बच्चों ने 9.2, पांच ने 9.0 एवं छह छात्र-छात्राओं ने 8.8 अंक प्राप्त किया है. शेष 68 छात्र-छात्राओं ने 6.0 से लेकर 8.6 सीजीपीए मार्क हासिल किया है. मैट्रिक की इस परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षक व कर्मियों के साथ ही अभिभावक व अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में विधान परिषद के उप सभापति मो हारूण रशीद, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव,

मेला सचिव व विद्यालय प्रबंधक युगल किशोर अग्रवाल, पूर्व सचिव हेमकांत झा व नागेंद्र नारायण ठाकुर, ब्रजलाल मुखिया, संजीव नयन गुप्ता, प्राचार्य डॉ वीसी मिश्रा, जगदीश प्रसाद यादव, लालेश्वर विश्वास, बसारत अली, डॉ सुब्रत मुखर्जी, अमर कुमार चौधरी, मो मकसूद आलम आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें