30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय ने तीसरी बार मारी बाजी

मतगण्ना. सुरपत सिंह उच्च िवद्यालय में जारी मतगणना में पंसस पद पर इस बार के चुनाव परिणाम चौकाने वाला है. कई दिग्गज धराशायी हो गये तो कई नए चेहरे उभर कर सामने आए हैं. छातापुर : पंचायत आम निर्वाचन संपन्न होने के बाद स्थानीय सुरपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में जारी मतगणना के दौरान काफी […]

मतगण्ना. सुरपत सिंह उच्च िवद्यालय में जारी मतगणना में पंसस पद पर

इस बार के चुनाव परिणाम चौकाने वाला है. कई दिग्गज धराशायी हो गये तो कई नए चेहरे उभर कर सामने आए हैं.
छातापुर : पंचायत आम निर्वाचन संपन्न होने के बाद स्थानीय सुरपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में जारी मतगणना के दौरान काफी गहमागहमी स्थिति देखी गयी. विभिन्न पदों से विजयी प्रत्याशी व उसके समर्थक उत्साहित होकर अबीर गुलाल से सराबोर होते रहे. जबकि पराजित प्रत्याशी व उनके समर्थकों में निराशा का भाव देखा गया. इस बार के चुनाव परिणाम चौकाने वाला है. कई दिग्गज धराशायी हो गये तो कई नए चेहरे उभर कर सामने आए हैं.
मतगणना में परिणाम घोषित होने के बाद चुन्नी पंचायत के मुखिया पद से विजयी हुए. पैक्स अध्यक्ष सदानन्द चौधरी ने त्रिकोणीय मुकाबले में निवर्तमान मुखिया पति शंभु कुमार सिंह को 32 मतों से पराजित किया. श्री चौधरी को कुल 1254 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे स्थान पर रहे श्री सिंह को 1222 मत प्राप्त हुआ. सोहटा पंचायत सुरक्षित सीट से मुखिया प्रत्याशी संजुला देवी विजयी घोषित की गई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिता देवी को 682 मतों से पराजित कर दिया.
डहरिया पंसस क्षेत्र संख्या 25 से जीत का हैट्रिक लगाने वाले संजय कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमार यादव को 65 मतों से पराजित कर दिया. रामपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया मो हासीम की पत्नी कुलशुम ने निकटतम प्रतिद्वंदी उषा देवी को सात सौ मतों से पराजित कर मुखिया पद पर कब्जा जमा लिया. कुलशुम को कुल 2236 मत प्राप्त हुए जबकि उषा देवी को 1536 मत मिले. सरपंच पद पर कांटे की टक्कर में हनीफ नदाफ ने वीवी जरीना को चार मतों से हराया. वही पंसस क्षेत्र संख्या 12 से प्रमोद सहनी ने विपीन यादव को 332 मतों से हरा दिया.
क्षेत्र संख्या 13 से भूपेन्द्र सिंह ने मो नुर हसन को 275 मतों के अंतर से हराया. झखाड़गढ पंचायत मुखिया पद से सुनीता देवी ने परमीला देवी को 663 मतों से हराया. सुनिता देवी को 1355 जबकि परमीला देवी को मात्र 692 मत प्राप्त हुए. इसी पंचायत के सरपंच पद से बेचनी देवी ने मुनिया देवी को 276 मतों से हराया. जबकि पंसस क्षेत्र संख्या 19 से गीता देवी ने गायत्री देवी को 1108 मतों के भारी अंतर से हराया. कटहरा पंचायत के निवर्तमान मुखिया ममता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी पूर्व प्रमुख अब्दूल हकीम को 208 मतों के अंतर से हराकर अपनी कुर्सी को सुरक्षित रखा.
ममता देवी को 1108 जबकि अब्दूल हकीम को 893 मत मिले. इसी पंचायत से सरपंच पद से पन्नालाल साह ने महबुब को 877 मतों के अंतर से हरा दिया. वहीं पंसस पद पर बेचनी देवी ने बीबी तबस्सुम को 88 मतों से पराजित किया. माधोपुर पंचायत मुखिया पद से सरयूग मंडल ने मो हसन अंसारी को 668 मतों से पराजित कर दिया. सरयूग मंडल को 1455 जबकि श्री अंसारी को 787 मत प्राप्त हुए.
सरपंच पद से अरविंद शर्मा ने शंभू नारायण साह को 75 मतों से हरा दिया. जबकि पंसस क्षेत्र संख्या 10 से शंकर चौधरी ने जनीफ खां को आठ मतों से वही क्षेत्र संख्या 11 से भवेश कुमार यादव ने मनोज कुमार मंडल को 118 मतों से पराजित कर दिया. लालगंज मुखिया पद से पार्वती देवी ने खुदुर देवी को 412 मतों से हरा दिया. पार्वती देवी को 1217 जबकि खुदुर देवी को 805 मत मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें