एमडीएम खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार

एमडीएम की जांच के दौरान दाल में मरी हुई छिपकली पायी गयी सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय यदु मुशहर टोला सदानंदपुर में सोमवार को विषाक्त एमडीएम खाने से एक दर्जन से अधिक छात्र व छात्राएं बीमार हो गये. सभी बच्चों को आनन-फानन में उपचार के लिए पीएचसी लाया गया. देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 5:49 AM

एमडीएम की जांच के दौरान दाल में मरी हुई छिपकली पायी गयी

सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय यदु मुशहर टोला सदानंदपुर में सोमवार को विषाक्त एमडीएम खाने से एक दर्जन से अधिक छात्र व छात्राएं बीमार हो गये. सभी बच्चों को आनन-फानन में उपचार के लिए पीएचसी लाया गया. देर शाम तक पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होता देख उन्हें वापस घर भेजने की तैयारी चल रही थी.वहीं बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार और थानाध्यक्ष उदय बहादुर पीएचसी पहुंच कर हालात का जायजा लिया. जानकारी अनुसार सोमवार को स्कूल में बच्चों को एमडीएम में चावल, दाल और सब्जी परोसी गयी थी.
भोजन करने के उपरांत अचानक कई बच्चे पेट दर्द की शिकायत करने लगे. इसके बाद देखते ही देखते प्रभावित बच्चों में कै-दस्त की परेशानी शुरू हो गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार के मतगणना ड्यूटी में रहने के कारण सहायक शिक्षिका मीना कुमारी ने तत्काल परिजनों को बुला कर बच्चों को पीएचसी उपचार के लिए भेजना शुरू किया. जानकारी मिलने के बाद दर्जनों की संख्या में परिजन भी पीएचसी पहुंच गये. वहीं एमडीएम की जांच के दौरान दाल में मरी हुई छिपकिली पायी गयी. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
सहायक शिक्षिका मीना कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.वहीं पीएचसी में इलाजरत दस वर्षीय छात्र इंद्रजीत कुमार, छह वर्षीय शशिभूषण कुमार, नीतू कुमारी, नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, रूपम कुमारी, बबीता कुमारी, गीता कुमारी,अर्जुन कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, आरती कुमारी, कुंदन कुमार के स्थिति में सुधार होने के बाद उन्हें पीएचसी के चिकित्सक मनोज कुमार दिवाकर द्वारा वापस घर भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version